UP Top News Today: महाराष्ट्र चुनाव में छाए सीएम योगी, कर्मचारियों को बोनस का ऐलान
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी से छा गए हैं। मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ''बंटेंगे तो कटेंगे'' संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को बोनस का ऐलान हो गया है।
UP Top News Today 23 October 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अभी से छा गए हैं। मुंबई के कई इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और ''बंटेंगे तो कटेंगे'' संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में ''बंटेंगे तो कटेंगे'' और ''एक रहेंगे, तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे'' के संदेश लिखे हैं। लाल रंग से लिखे संदेश वाले पोस्टर भगवा, पीले और हरे रंग के संयोजन वाले हैं।
उधर, उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस की बात भी आज फाइनल हो सकती है। कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी यूपी में नर्म रुख अपनाने को तैयार हो गई दिखती है, लेकिन महाराष्ट्र में उसने अपना रुख सख्त रखने के संकेत दिए हैं। वह वहां सीटों की संख्या के मामले में ज्यादा पीछे हटने को लेकर तैयार नहीं है। यूपी उपचुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस की खिन्नता को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सीट और छोड़ने का संकेत दिया है। दो सीट के अलावा सपा अब कांग्रेस को फूलपुर सीट दे सकती है। बता दें कि यूपी नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लि 13 नवम्बर को मतदान होना है। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है।
यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पिछले दो दिन से सूची जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच कल खबर आई कि बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के सर्वेसर्वा डा. संजय निषाद ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बीजेपी रालोद और निषाद पार्टी को एक-एक सीट दे सकती है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, री-काल अर्जी खारिज
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामलों की सुनवाई एकसाथ करने के आदेश को वापस लेने की मुस्लिम पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी की री-काल अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने बुधवार दोपहर बाद खुली अदालत में सुनाया। मामले पर अब अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी। अदालत अब वाद के बिंदु तय करेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका
योगी का बोनस को लेकर बड़ा ऐलान, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी देने की घोषणा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बोनस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम योगी ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी बोनस देने का ऐलान किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें
अफसर दुकानदारों पर चुपके से रखेंगे नजर , दिवाली पर जीएसटी चोरों पर कसेगा शिकंजा
राज्य कर विभाग त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरों पर नकेल लगाने जा रहा है। यह देखा जाएगा कि व्यापारी बिलों के भुगतान पर जीएसटी काट रहे हैं या नहीं। जीएसटी के कितने बिल हैं और बिना बिल के कितने की बिक्री हुई। इसका आकलन व्यापारियों द्वारा मंगाए जाने वाले कच्चे माल के आधार पर किया जाएगा( जीएसटी अफसर दुकानदारों पर चुपके से नजर रखेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अफसर दुकानदारों पर चुपके से रखेंगे नजर , दिवाली पर जीएसटी चोरों पर कसेगा शिकंजा
धमकाना पड़ा भारी, 3 लड़कों को छुड़ाने के लिए पुलिस को 3 घंटे करनी पड़ी मान-मनौवल
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी गांव में जाकर ब्रह्मभोज के दौरान एक परिवार को धमकाना तीन लड़कों को भारी पड़ गया। लड़कों ने धमकाना शुरू ही किया था कि वहां मौजूद भीड़ ने तीनों को घेर लिया। लड़कों की पिटाई करने के बाद गांववालों ने उन्हें पोल से बांध दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: धमकाना पड़ा भारी, 3 लड़कों को छुड़ाने के लिए पुलिस को 3 घंटे करनी पड़ी मान-मनौवल
अरे.. आपको तो भाजपा से लड़ना था,आपस में क्यों भिड़ने लगे, अखिलेश की MLA को नसीहत
अरे.. आप सबको तो मिल कर भाजपा से लड़ना था, आप लोग आपस में ही जूझ रहे हैं। जीती हुई सीट पर ऐसा माहौल जनता देखी तो इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। मेरे रोड शो से सीटें जीतने की बात आपको क्यों गलत लग गई? कहने वाले की नीयत अच्छी रही हो या नहीं, बात तो ठीक थी न। जाइए.. आपस में लड़ने की जगह सीट जिताइए।’ यह नसीहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के सपा विधायकों और नगर अध्यक्ष को दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अरे.. आपको तो भाजपा से लड़ना था,आपस में क्यों भिड़ने लगे, अखिलेश की MLA को नसीहत
15 अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई नकाबपोश महिला, आंखों से हुई ओझल
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में एक नकाबपोश महिला ज्वेलरी की दुकान पर गहने देखते-देखते सोने की 15 अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई। अंगूठियों की कीमत का लगभग पांच लाख बताई जा रही है। सर्राफ को इसकी भनक लगती तब तक महिला आंखों के सामने से ओझल हो गई। घटना के समय पर ज्वेलरी शॉप पर कई अन्य ग्राहक भी मौजूद थे। सब गहने देखने में व्यस्त थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 15 अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई नकाबपोश महिला, आंखों से हुई ओझल
मेरठ में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा आरोपी
मेरठ में लोहियानगर और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई के तहत फातिमा गार्डन स्थित एक मकान पर छापा मारकर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली धाने के एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहियानगर के फातिमा गार्डन में अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा आरोपी
अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दिखेगी त्रेता युग की झलक, सजेंगे 10 बड़े सांस्कृतिक
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में दीपोत्सव के 8वें चरण में लगभग 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर राम नगरी में त्रेतायुग के दृश्य को जीवंत करने का प्रयास किया जाए। सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक एवं अलौकिक बनाने के लिए पूरी अयोध्या को सजाए और संवारे जाने के निर्देश दिये हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दिखेगी त्रेता युग की झलक, सजेंगे 10 बड़े सांस्कृतिक
दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा, अखिलेश के बर्थडे पर लगे पोस्टर
समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लखनऊ में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। एक पोस्टर सपा ऑफिस के पास और दूसरा अखिलेश के घर के पास लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया कि 2024 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा। यह होर्डिंग सपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेंहदावल जयराम पांडेय ने लगवाई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा, अखिलेश के बर्थडे पर लगे
बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर वसूल लिए 32 लाख, जांच के नाम पर ट्रांसफर कराए
वाराणसी के हुकुलगंज स्थित चंद्रा रेजिडेंसी में रहनेवाली कारोबारी परिवार की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 32.40 लाख रुपए ऐंठ लिए। जालसाजों ने जांच अधिकारी बन गिरफ्तारी का डर दिखाया था। जांच के नाम पर रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर वसूल लिए 32 लाख, जांच के नाम पर ट्रांसफर कराए
बम की फर्जी सूचना पर अटकीं सांसें, काशी आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
बम की फर्जी सूचना पर मंगलवार को बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे अकासा एयरलाइंस के विमान की हैदराबाद में आपात लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान में सवार यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सूचना गलत निकलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमान संख्या क्यूपी-1612 ने दोपहर 330 पर बेंगलुरु से उड़ान भरी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बम की फर्जी सूचना पर अटकीं सांसें, काशी आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
लखनऊ के MI बिल्डर्स पर Income Tax की रेड, 18 ठिकानों पर 25 टीमें कर रही हैं जांच
लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार MI ग्रुप के कादिर अली के करीब 18 ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में 18 ठिकानों पर 25 टीमें कर जांच रही हैं। हजरतगंज पेट्रोल पंप के बगल में स्थित दफ्तर, एमआई राशेल कोर्ट, गोमती नगर स्थित आवास समेत बारह ठिकानों पर सर्च जारी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ के MI बिल्डर्स पर Income Tax की रेड, 18 ठिकानों पर 25 टीमें कर रही हैं जांच
त्योहारों पर सेहत से खिलवाड़, होटल में मिला सौ किलोग्राम एक्सपायर सामान
त्योहारों में मिलावट की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम जांच कर रही है। मंगलवार को गोरखपुर के खजांची चौराहा स्थित होटल के रेस्टोरेंट में टीम ने जांच के दौरान सौ किलोग्राम एक्सपायर खाद्य सामग्री बरामद किया। यह सामग्री किचेन में रखी थी। अधिकारियों ने सभी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया। इसके पहले तीन नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: त्योहारों पर सेहत से खिलवाड़, होटल में मिला सौ किलोग्राम एक्सपायर सामान
लखनऊ-छपरा स्पेशल वंदे भारत में सीटें खाली, दिवाली पर जाने वाले कर सकते हैं टिकट
दीपावली को लेकर लखनऊ से छपरा के लिए शुरू की गई स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस में लगभग सभी सीटें खाली हैं। 25 अक्तूबर से इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 30 अक्तूबर को छोड़ दें तो लगभग सभी दिनों में इस ट्रेन में टिकट ना के बराबर बिके हैं। इस ट्रेन का संचालन 25 अक्तूबर से आठ नवंबर तक दोनों ओर से 13-13 फेरों के लिए किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ-छपरा स्पेशल वंदे भारत में सीटें खाली, दिवाली पर जाने वाले कर सकते हैं टिकट
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।