UP Top News Today: योगी शासन में 49 अपराधी ढेर,भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही बवाल
- योगी शासन के दौरान एसटीएफ ने 49 माफिया व शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया। 872 बदमाश जेल भेजे। एसटीएफ की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उधर, आजमगढ़ महोत्सव में रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही बवाल हो गया।
UP Top News Today 22 September 2024: एसटीएफ ने योगी सरकार के साढ़े सात साल में दुर्दान्त अपराधियों, असलहा और मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की। पर्चा लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के अलावा साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान एसटीएफ ने 49 माफिया व शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया। 872 बदमाश जेल भेजे। सात हजार से अधिक इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एसटीएफ ने 559 से अधिक अपराधिक घटनाएं होने से पहले ही साजिश रचने वालों को दबोच लिया। एसटीएफ के सर्वेसर्वा इसके चीफ अमिताभ यश ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।
उधर, आजमगढ़ महोत्सव में रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही बवाल हो गया। अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। धक्कामुक्की से शुरू हुआ हंगामा जूता-चप्पल चलने पर आ गया। एक दूसरे पर जमकर जूते चप्पल चलने लगे। एक तरफ मौके पर मौजूद पुलिस वाले भीड़ को शांत करने के लिए मशक्कत करने लगी तो दूसरी तरफ अक्षरा सिंह स्टेज से उतरकर ग्रीन रूम में चली गईं। करीब आधे घंटे बाद किसी तरह लोग शांत हुए तो अक्षरा दोबारा स्टेज पर आईं और एक से एक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
लखनऊ के एक होटल में बिजनौर के एक कारोबारी की हत्या हो गई है। यह कारोबारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरा था। हत्या का आरोप इसी गर्लफ्रेंड पर लग रहा है। यह महिला नाश्ता लाने का बहाना बनाकर होटल से फरार हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोपहर में सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो व्यापारी का शव फर्श पर पड़ा मिला। होटल में दर्ज रिकॉर्ड से पुलिस ने परिवार को सूचना दी। व्यापारी की पत्नी ने होटल से भागी महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पत्नी ने महिला के खिलाफ पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी पर कार्रवाई नहीं हुई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
रामपुर में ट्रैक पर खंभा रखने की साजिश का खुलासा
रामपुर-काठगोदाम रूट पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के पीछे छिपे सच को पुलिस ने उजागर कर दिया है। दो दिन पहले ट्रैक पर लोहे का सात मीटर लंबा खंभा देखकर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक ली थी और बड़ा हादसा टल गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर पोल रखने वाले गिरफ्तार, जनशताब्दी पलटने से बची थी
ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम, अब कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा मिला सिलेंडर
ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम हो गई है। इस बार कानपुर के महाराजपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा मिला है। लोको पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सिलेंडर से टकराने से पहले ही ट्रेन रोक दी और हादसा होने से बचा लिया। जिस जगह ट्रैक पर सिलेंडर रखा था वह लूप लाइन है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम, अब कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा मिला सिलेंडर
महराजगंज की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल के होटल में रेप, छह गिरफ्तार
नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नेपाल पुलिस ने चार भारतीय और दो नेपाली युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महराजगंज जिले की युवती भैरहवा के एक होटल में पहुंची थी। वहां चार भारतीय युवक और दो नेपाली युवक मौजूद थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महराजगंज की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल के होटल में रेप, छह गिरफ्तार
कहीं बिक न जाए मकान, आधी रात को पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके के तिलिया कुंआ विकासनगर में शुक्रवार की आधी रात को एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। महिला का अपने पत्नी से मकान को लेकर विवाद चल रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कहीं बिक न जाए मकान, आधी रात को पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या
सरकार की नीयत और नीति में खोट तो नहीं? मायावती ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, कर्नाटक और देश के अलग-अलग इलाकों में महिलाओं के खिलाफ हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए रविवार को मायावती ने कहा कि यह समय गंभीर चिंतन का है कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत और नीति में अत्यधिक खोट तो नहीं है?
पूरी खबर यहां पढ़ें: सरकार की नीयत और नीति में खोट तो नहीं? मायावती ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता
चर्चित हनीट्रैप केस में 1 और गिरफ्तार, 7 साल पहले मसूद मदनी को भिजवा दिया था जेल
सहारनपुर के देवबंद में चर्चित हनीट्रैप के मामले में सात साल से फरार चल रहे आरोपी कर्मवीर शर्मा को देवबंद सिविल कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्मवीर जिस हनीट्रैप गैंग का सदस्य है उसकी दो महिलाओं ने सात साल पहले (वर्ष 2017 में) जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भाई और उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के खिलाफ देवबंद कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चर्चित हनीट्रैप केस में 1 और गिरफ्तार, 7 साल पहले मसूद मदनी को भिजवा दिया था जेल
लव जिहाद! फहाद ने दीपक बन फंसाया, धर्मांतरण के बाद निकाह, देह व्यापार में धकेला
आगरा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक महिला ने दीपक समझकर जिससे दोस्ती की उसका असली नाम फहाद हुसैन निकला। मोहब्बत की खातिर उसने मजहब बदल लिया मगर उसकी जिंदगी की मुसीबतें कम नहीं हुई। पति ने उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। यह आरोप लगाते हुए महिला ने पति और उसके भाई के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लव जिहाद! फहाद ने दीपक बन फंसाया, धर्मांतरण के बाद निकाह, देह व्यापार में धकेला
ट्रक से टक्कर के बाद DCM में लगी आग, फिर आकर टकरा गए दो और ट्रक; ड्राइवर की मौत
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर अरौल के पास शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत होने के बाद डीसीएम में आग लग गई। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर की ट्रक में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। तभी हादसे में दो ट्रक और आकर भिड़ गए। सूचना पर पुलिस ने किसी तरह ट्रक में फंसे डाइवर के शव को बाहर निकलवाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रक से टक्कर के बाद DCM में लगी आग, फिर आकर टकरा गए दो और ट्रक; ड्राइवर की मौत
तिरुपति विवाद के बाद यूपी में हड़कंप, मथुरा में मंदिरों के बाहर बिक रहा मिलावटी
तिरूपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर देशभर में खलबली मची हुई है। इसको देखते हुए मंदिरों के बाहर प्रसाद के नाम पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर फूड विभाग अलर्ट हो गया है। मथुरा में पिछले एक साल में विभिन्न मंदिरों के बाहर संचालित मिठाई की दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग ने 60 से अधिक विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। इनमें से करीब 30 प्रतिशत नमूने जांच में अधोमानक निकले।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तिरुपति विवाद के बाद यूपी में हड़कंप, मथुरा में मंदिरों के बाहर बिक रहा मिलावटी
डायट प्लान के बहाने जिम ट्रेनर ने किया लड़की के साथ गंदा काम, आरोपी फरार
आगरा के खंदारी (हरीपर्वत) स्थित गोल्ड्स जिम में शुक्रवार की सुबह एक युवती के साथ बदसलूकी हुई। उसकी इज्जत पर हाथ डाला गया। आरोप है कि डाइट प्लान बताने के बहाने से मैनेजर/ट्रेनर केबिन में ले गया। उसके बाद उसने सारी हर्दें पार कर दीं। युवती के आरोपों के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़ और दुराचार की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डायट प्लान के बहाने जिम ट्रेनर ने किया लड़की के साथ गंदा काम, आरोपी फरार
बर्थडे पार्टी के बहाने एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए दोस्त, किया गैंगेरप
महोबा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जन्मदिन पार्टी के नाम पर दो दोस्त एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बर्थडे पार्टी के बहाने एलएलबी छात्रा को होटल में ले गए दोस्त, किया गैंगेरप