UP Top News Today: संभल जाने के ऐलान पर कांग्रेसी नजरबंद, यूपी में इस दिन से बढ़ेगी ठंड
- आज संभल जाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में ही रोक दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी यहां नजरबंद हैं। उधर, मौसम विभाग ने यूपी में चार दिसम्बर से पुरवाई चलने और ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी की है।
UP Top News Today 02 December 2024: यूपी के संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद 10 दिसम्बर तक बिना इजाजत बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। इस बीच आज संभल जाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में ही रोक दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी यहां नजरबंद हैं। इस बीच अजय राय ने एएनआई से कहा- "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा...।"
उधर, मौसम विभाग ने यूपी में चार दिसम्बर से पुरवाई चलने और ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी में रातें और सर्द होने वाली हैं। यहां घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है। चार दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से प्रदेश में पुरवाई चलने की संभावना है। चार दिसम्बर के बाद तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम में हल्का बदलाव शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में घना कोहरा होने की वजह से हवा में ठंडक बढ़ रही है। फिलहाल तापमान में 1.0 से 1.5 के आसपास ही परिवर्तन होगा। इसके बाद तापमान फिर थोड़ा ऊपर आएगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को सुबह कोहरा हो सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
IIT BHU में कैंपस सलेक्शन, पहले ही दिन 10 छात्रों को 1 करोड़ का ऑफर
आईआईटी बीएचयू ने पहले दिन के कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया। 89 कंपनियों ने 170 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर दिया है। इस बार प्लेसमेंट में खास बात है कि पहले दिन ही 10 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है। एमएनसी कंपनियों ने छात्रों को ये पैकेज ऑफर किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: IIT BHU में कैंपस सलेक्शन, पहले ही दिन 10 छात्रों को 1 करोड़ का ऑफर
इनकम टैक्स एक्शन, कानपुर रेड; 4 करोड़ रुपये-ज्वैलरी संग मिले सोने के बिस्किट
लोहा-स्टील और स्क्रैप की प्रमुख कंपनी से जुड़े कारोबारियों के यहां रविवार को भी कानपुर, कानपुर देहात के रनिया, उन्नाव और हमीरपुर स्थित 38 ठिकानों पर आयकर टीम ने छापेमारी की। अधिकारियों को बोगस कंपनियों के जरिए वर्षों से करोड़ों का कारोबार होने के साक्ष्य मिले हैं। ज्यादातर कारोबार कच्चे पर्चे पर किया जा रहा था, जिससें करोड़ों के व्यापार के सुबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इनकम टैक्स एक्शन, कानपुर रेड; 4 करोड़ रुपये-ज्वैलरी संग मिले सोने के बिस्किट
एथेनॉल प्लांट की जमीन पर कब्जे को पहुंचा प्रशासन, किसानों से झड़प
कुशीनगर के ढाढ़ा हाटा में ढाढ़ा चीनी मिल एथेनॉल फैक्ट्री लगाने वाला है। इसके लिए अधिग्रहित जमीन पर रविवार को कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से किसानों की झड़प हो गई। प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इसके बाद एथेनॉल प्लांट के लिए अधिग्रहीत 14.48 हेक्टेयर जमीन कब्जा कर कुल 19.80 हेक्टेयर जमीन चीनी मिल को हैंडओवर कर दिया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एथेनॉल प्लांट की जमीन पर कब्जे को पहुंचा प्रशासन, किसानों से झड़प
मशीन बदलेगी आत्महत्या जैसे निगेटिव विचार, मैगनेटिक एनर्जी से डिप्रेशन का इलाज
गंभीर अवसाद में कई बार आत्महत्या के विचार पनपते लगते हैं, मनोविकृति और तनाव में रहने के कारण लोग भोजन तक से इनकार करने लगते हैं। यह एक बीमारी है और ऐसे मरीजों के विचार मशीन बदलेगी। इसके लिए गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में न्यूरो माड्यूलेशन यूनिट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मशीन के जरिए चुंबकीय और इलेक्ट्रिक ऊर्जा से मरीजों का इलाज किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मशीन बदलेगी आत्महत्या जैसे निगेटिव विचार, मैगनेटिक एनर्जी से डिप्रेशन का इलाज
रील से रोमांस, दो बच्चों की अम्मा घर से फरार, अब आशिक संग जिंदगी बिताने को तैयार
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर युवक की रील देख महिला को उससे प्यार हो गया। व्हाट्सऐप पर चैटिंग का सिलसिला दो महीने पहले शुरू हो गया। महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी युवक से मिलने चली गई। महिला की बहन ने जीआरपी सेंट्रल पर शिकायत की। जिसके बाद जीआरपी ने दोनों को बदायूं के पास से मोबाइल की लोकेशन के जरिए पकड़ लिया। शनिवार रात युवक और महिला को स्टेशन लाया गया। महिला पति व बच्चों के पास न जाकर प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला सौंप दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रील से रोमांस, दो बच्चों की अम्मा घर से फरार, अब आशिक संग जिंदगी बिताने को तैयार
बीसीए छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी, एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना
यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्वविद्यालय में एक हफ्ते भीतर यह दूसरी घटना है। उधर खुदकुशी की खबर सुनकर पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बीसीए छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की खुदकुशी, एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना
सपा के बाद कांग्रेस की बारी, संभल जाने से नेताओं को रोकने की तैयारी
यूपी के संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद 10 दिसंबर तक बिना इजाजत बाहरी के प्रवेश पर रोक लगी है। इस बीच आज संभल जाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में ही रोक दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी यहां नजरबंद हैं। इस बीच अजय राय ने एएनआई से कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सपा के बाद कांग्रेस की बारी, संभल जाने से नेताओं को रोकने की तैयारी
बिजली बिल बकायेदारों को योगी सरकार के OTS से राहत, यहां मिलेगी 107 Cr की छूट
पॉवर कॉरपोरेशन ने ओटीएस स्कीम के तहत शहर के चारों उपकेंद्रों में कुल 58348 उपभोक्ताओं पर 373 करोड़ रुपये का बकाया है। सरचार्ज में 107 करोड़ की छूट देने के बाद 248 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य बिजली निगम को मिला है। पॉवर कॉरपोरेशन ने इसे लेकर शनिवार को आदेश जारी कर कहा कि बिल बकाएदारों के लिए ओटीएस स्कीम 15 दिसंबर 2024 से लागू होना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिजली बिल बकायेदारों को योगी सरकार के OTS से राहत, यहां मिलेगी 107 Cr की छूट
बिजली विभाग में निजीकरण के खिलाफ आंदोलन पर सख्ती, बर्खास्तगी शुरू
बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलित कर्मचारियों पर सख्ती और ऐक्शन शुरू हो गया है। धरना-प्रदर्शन में शामिल संविदा कर्मचारियों की बर्खास्तगी (सेवा समाप्ति) की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। वाराणसी के विद्युत उपकेंद्र मैदागिनी पर तैनात एक कर्मचारी को उसे नियोजित करने वाली कंसल्टेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की ओर से मिले सेवा समाप्ति के आदेश में लिखा है कि धरना-प्रदर्शन के वायरल वीडियो में आपकी उपस्थिति पाई गई है, जबकि कंपनी का सख्त निर्देश है कि कोई भी निविदा कर्मचारी अपने काम को छोड़कर किसी भी धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिजली विभाग में निजीकरण के खिलाफ आंदोलन पर सख्ती, बर्खास्तगी शुरू
हमलावरों ने घर में घुसकर की फायरिंग, गोली लगने से 8 साल की बच्ची की मौत
मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार देर रात हमलावरों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। हत्या के पीछे की वजह दिन में बच्ची के भाई का कुछ युवकों से हुआ विवाद बताया जा रहा है। उधर, सूचना मिलने पर आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हमलावरों ने घर में घुसकर की फायरिंग, गोली लगने से 8 साल की बच्ची की मौत
वो किसी से बात भी करती तो पति को अवैध संबंधों का होता शक, 1 इनकार पर डबल मर्डर
कानपुर के चकेरी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार रात अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस दीवार फांदकर घर में दाखिल हुई तो आरोपित रक्तरंजित दोनों शवों के पास बैठा था। पुलिस ने उसे डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर का मूल निवासी जोसेफ पीटर उर्फ बादल के पास निजी संस्थान की कैंटीन है और वह इवेंट मैनेजर भी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वो किसी से बात भी करती तो पति को अवैध संबंधों का होता शक, 1 इनकार पर डबल मर्डर
होटल के बाहर से लड़की को अगवा कर आठ ने किया गैंगरेप, हालत बिगड़ी; छोड़कर भागे
लखनऊ के पीजीआई स्थित अशोक वाटिका होटल के बाहर से कार सवारों ने लड़की का अपहरण कर लिया। मारपीट कर लड़की को कार में बंधक बना कर शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर ले जाकर आठ लोगों ने गैंगरेप किया। हैवानियत से लड़की की हालत बिगड़ने लगी। जिस पर आरोपी पीड़िता को तेलीबाग में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। बदहवास हालत में लड़की कृष्णानगर स्थित घर पहुंची।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होटल के बाहर से लड़की को अगवा कर आठ ने किया गैंगरेप, हालत बिगड़ी; छोड़कर भागे
BJP से बदला चुकाने को मिल्कीपुर की पिच पर सपा ने बदला दांव, अब सारा फोकस बूथ पर
हालिया उपचुनाव नौ में केवल दो सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने अब मिल्कीपुर में बीजेपी से बदला चुकाने की बड़ी उम्मीदें बांध रखी हैं। यह सीट उसके लिए खास तौर पर प्रतिष्ठा की लड़ाई का गवाह बनेगी। पर भाजपा की जोरदार तैयारियों को देखते हुए इस सीट को जीतने के लिए सपा के सामने मुश्किलें बढ़ गईं हैं। चुनाव आयोग मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कभी भी कर सकता है। यह चुनाव भी अब ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बनाम ‘पीडीए’ की पिच पर ही लड़ा जाना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: BJP से बदला चुकाने को मिल्कीपुर की पिच पर सपा ने बदला दांव, अब सारा फोकस बूथ पर
यूपी का 76 वां जिला: गंगा का प्रवाह बदला और मिल गई साढ़े चार लाख वर्ग मीटर जमीन
यूपी में अब 75 की जगह 76 जिले हो गए हैं। महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए महाकुम्भ मेला जिला घोषित कर दिया गया है। शासन ने इसके लिए 25 नवंबर को आदेश भेजा था। डीएम ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज अधिनियम 2017 की धारा 2 (ठ) के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन के लिए नए जिले की अधिसूचना जारी की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी का 76 वां जिला: गंगा का प्रवाह बदला और मिल गई साढ़े चार लाख वर्ग मीटर जमीन
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।