UP Top News Today: झांसी अग्निकांड की मजिस्ट्रेटी जांच होगी, बिजनौर हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
- झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। उधर, बिजनौर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वहां हरिद्वार-काशीपुर फोरलेन हाईवे पर दुर्गा विहार कॉलोनी के पास शुक्रवार रात क्रेटा गाड़ी और थ्री व्हीलर की भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई।
UP Top News Today 16 November 2024: झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। हादसे में रेस्क्यू किए गए बच्चों में से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीच मारे गए 10 बच्चों में से सात की पहचान कर ली गई है। अन्य तीन बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा विभागीय जांच भी कराई है। उन्होंने कहा कि इस घटना की तह तक पहुंचा जाएगा ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टयता पता चला है कि यह हादसा शार्ट सर्किट से हुआ।
उधर, बिजनौर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वहां हरिद्वार-काशीपुर फोरलेन हाईवे पर दुर्गा विहार कॉलोनी के पास शुक्रवार रात क्रेटा गाड़ी और थ्री व्हीलर की भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में क्रेटा कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। यह परिवार झारखंड से बेटे का निकाह कर मुरादाबाद से थ्री व्हीलर किराए पर लेकर घर वापस आ रहा था। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
झांसी मेडिकल कॉलेज की आग में मरे 10 में से 3 बच्चों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू (NICU) की आग में मारे गए 10 बच्चों में से तीन की अभी तक पहचान न नहीं हो सकी है। वहीं हादसे में आग और धुएं के बीच फंसे रहने के बाद रेस्क्यू किए गए 37 नवजात बच्चों में से सात की हालत नाजुक बनी हुई है। इन बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज की आग में मरे 10 में से 3 बच्चों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
सेफ्टी अलार्म बज जाता तो बच सकती थी 10 बच्चों की जान, अग्निकांड में किसकी गलती?
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन देखभाल यूनिट (NICU) में अचानक लगी आग में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच प्रत्यक्ष्दर्शियों के हवाले से कई बातें सामने आई हैं। इनमें से एक यह कि हादसे के वक्त सेफ्टी अलार्म नहीं बजा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सेफ्टी अलार्म बज जाता तो बच सकती थी 10 बच्चों की जान, अग्निकांड में किसकी गलती?
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग पर अखिलेश-मायावती ने सरकार को घेरा, मुआवजे का ऐलान
झांसी में मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में लगी भीषण आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे चिकित्सकीय प्रबंध और प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कहा कि इस मामले में सच्ची जांच कर दोषियों को कडी सजा दी जानी चाहिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग पर अखिलेश-मायावती ने सरकार को घेरा, मुआवजे का ऐलान
बिजनौर में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
बिजनौर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में क्रेटा कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने हादसे पर दु:ख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के इलाज के समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिजनौर में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
ट्रंप सरकार में मंत्री बने विवेक कानपुर के दामाद, पत्नी का ददिहाल-ननिहाल यहां
अमरीका की ट्रंप सरकार में मंत्री बने विवेक रामास्वामी कानपुर के दामाद हैं। उनकी पत्नी अपूर्वा का ददिहाल और ननिहाल दोनों कानपुर में हैं। अपूर्वा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे ज्योति बाजपेई की नातिन हैं। अपूर्वा के पिता डॉ. आशुतोष तिवारी और मां ममता तिवारी अब न्यूयार्क में रहते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रंप सरकार में मंत्री बने विवेक कानपुर के दामाद, पत्नी का ददिहाल-ननिहाल यहां
यूपी कैबिनेट मंत्री के अकाउंटेंट से करोड़ों की ठगी, नंदगोपाल नंदी के बेटे की फोटो लगाकर ट्रांसफर करवाई रकम
शासन-प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने भी मन की बात कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी गहरी चिंता जताई थी। इसके बावजूद साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी कैबिनेट मंत्री के अकाउंटेंट से करोड़ों की ठगी, नंदगोपाल नंदी के बेटे की फोटो लगाकर ट्रांसफर करवाई रकम
लाठी-डंडे-सिलबट्टे से पीटकर सोए पती की हत्या, मौत के बाद पत्नी ने घर के बाहर गली में धकेला शव
मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत गांव लोहवन में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर डंडा, सिलबट्टा से पीटकर हत्या की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी महिला भारती को गिरफ्तार किया है। उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शुक्रवार सुबह गांव लोहवन निवासी अशोक (30) घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लाठी-डंडे-सिलबट्टे से पीटकर सोए पती की हत्या, मौत के बाद पत्नी ने घर के बाहर गली में धकेला शव
सावधान! यूपी पुलिस बनकर गहने उतरवा रहा ईरानी गैंग, फिल्में देखकर सीखा उनका अंदाज, कई राज्यों में फैले
यूपी के आगरा में सादा कपड़ों में सड़क पर कोई मिले खुद को पुलिस कर्मी बताए। गहने उताकर पोटली में रखने को कहे तो उसकी बातों में नहीं आए। ये पुलिस वाले नहीं है बल्कि ईरानी गैंग है। ईरानी गैंग एक नहीं है। बड़ी संख्या में हैं। खास बात यह है कि वारदात का अंदाज एक जैसा है। पुलिस कर्मी बनकर टप्पेबाजी करते हैं। कमला नगर में हुई वारदात के बाद पुलिस की एक टीम भोपाल (मध्य प्रदेश) के लिए रवाना हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सावधान! यूपी पुलिस बनकर गहने उतरवा रहा ईरानी गैंग, फिल्में देखकर सीखा उनका अंदाज, कई राज्यों में फैले
पहली से मंदिर में शादी कर नंबर किया ब्लैकलिस्ट, दूसरी के घर ले पहुंचा बारात, इस कारण रचा ड्रामा
आगरा में एक युवती को रिश्तेदार ने प्रेम जाल में फंसाया। मिलने के लिए होटल में बुलाया। दुराचार किया। युवती मुकदमा लिखाने जा रही थी। उसके साथ मंदिर में शादी रचाई। शादी के बाद युवती को उसके घर भेज दिया। परिजनों की सहमति से 12 नवंबर को शादी का वादा किया। युवती शादी का इंतजार करती थी। आरोपित बारात लेकर दूसरी जगह चला गया। दूसरी युवती से शादी रचा ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पहली से मंदिर में शादी कर नंबर किया ब्लैकलिस्ट, दूसरी के घर ले पहुंचा बारात, इस कारण रचा ड्रामा
बहाने से नाबालिग बच्ची को होटल ले गया जानकार, रेप कर बनाई अश्लील वीडियो
आगरा के ट्रांसयमुना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ टूंडला (फिरोजाबाद) के होटल में दुराचार की घटना हुई। पहचान का एक युवक बहाने से उसे साथ ले गया था। आरोप है कि आरोपित ने अश्लील वीडियो भी बनाया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा लिखा है। आरोपित फरार है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बहाने से नाबालिग बच्ची को होटल ले गया जानकार, रेप कर बनाई अश्लील वीडियो
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।