UP Top News Today: योगी सरकार ने किसानों को दिए 164 करोड़ रुपये, बहराइच में बवाल
UP Top News Today: योगी सरकार ने प्रदेश में बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस मानसून में अब तक 164 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। उधर, बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। इस दौरान गोली लगने से एक युवकी मौत हो गई।
UP Top News Today 13 October 2024: यूपी सरकार दिवाली से पहले मेहरबान है। युवाओं के लिए सीएम युवा फेलोशिप योजना और महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर देने के एलान के बाद अब किसानों के लिए भी आगे आई है। इसी क्रम में योगी सरकार ने प्रदेश में बाढ़ की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस मानसून में अब तक 163.151 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। योगी सरकार ने प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित रहे 34 जिलों के 3,12,866 किसानों को मुआवजा जारी किया है। सर्वाधिक मुआवजा लखीमपुर खीरी के किसानों को दिया गया है। यहां के 1.10 लाख से अधिक किसानों को 70 करोड़ से अधिक रुपये का मुआवजा दिया गया है।
उधर, बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों में बवाल हो गया। महसी इलाके के महाराजगंज में रविवार शाम लगभग चार बजे धार्मिक स्थल के सामने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा। इसके बाद कहासुनी व पथराव हो गया। इसी दौरान हमलावरों ने एक युवक के कनपटी पर गोली मार दी। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कब्र से शव निकालकर काटा सिर, की तांत्रिक क्रिया, 1600 किमी दूर ले जाकर समुद्र में फेंका
शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में गांव खारी निवासी कलीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन और रामवीर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फिरोजपुर उग्रसैन उर्फ मोजीपुर थाना कोतवाली शहर को गांव धर्मपुर बिजनौर रोड से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक एक साथ तंत्र क्रिया करते हैं और सट्टे का नंबर भी लगाते हैं। दोनों युवक कुछ समय से अपनी क्रिया में सफल नहीं हो रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कब्र से शव निकालकर काटा सिर, की तांत्रिक क्रिया, 1600 किमी दूर ले जाकर समुद्र में फेंका
वाराणसी में दो वर्गों में घंटे भर चला पथराव, चार चोटिल, 12 हिरासत में
जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश कर रही है। देवनाथपुरा में जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है, उससे करीब 100 मीटर पहले सीवन चौहट्टा के पास राजेंद्र प्रसाद घाट निवासी एक वर्ग के कुछ युवक और किशोर जुटे और धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वाराणसी में दो वर्गों में घंटे भर चला पथराव, चार चोटिल, 12 हिरासत में
यूपी में एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी राजेश मारा गया; दर्ज थे 50 से अधिक मुकदमे
यूपी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। इमसें डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया है। राजेश के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख और अलीग़ढ़ पुलिस ने 50 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एनकाउंटर के दौरान अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही को भी गोली लगी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी राजेश मारा गया; दर्ज थे 50 से अधिक मुकदमे
दूसरे के फ्लैट पर ले लिए गए लाखों के होम लोन, परेशान मालिकों ने लगाई गुहार
मेरठ के गंगानगर की एक मल्टीस्टोरी आवासीय बिल्डिंग में दूसरे के फ्लैट पर मिलीभगत से लाखों रुपये का होम लोन पास कराने का मामला सामने आया है। फ्लैट मालिकों की ओर से फर्जीवाड़े के संबंध में एसएसपी को शिकायत की गई है। एक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि दो अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दूसरे के फ्लैट पर ले लिए गए लाखों के होम लोन, परेशान मालिकों ने लगाई गुहार
गजब! यहां तो बच्चों की हो गई काले हिरण से दोस्ती, आवाज देने पर दौड़ कर आता मिलने
दुर्लभ प्रजाति का एक काला हिरण अपने झुंड से अलग होकर तीन महीने पहले भटककर पस्तोरा-दिलगोरा गांव पहुंच गया। परिवार से अलग हुआ हिरण डरकर एक घर में घुस गया। घर के बच्चों ने भी उसे डराने-भगाने के बजाय उससे दोस्ती कर ली। तीन महीने में यह दुर्लभ काला हिरण गांव के बच्चों से ऐसा घुल मिल गया है कि वह बच्चों के आवाज देने पर उनके पास पहुंच जाता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गजब! यहां तो बच्चों की हो गई काले हिरण से दोस्ती, आवाज देने पर दौड़ कर आता मिलने
रोजगार योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे बैंक, छोटी वजहों से भी रद्द कर रहे लोन
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना चला रही है। लेकिन सरकार की योजनाओं को जिम्मेदार बैंक और अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। योजना के तहत आवेदन तो आ रहे हैं, पर छोटे छोटे कारणों से आवेदन निरस्त या पेंडिंग रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग लिए ऋण का प्रावधान किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रोजगार योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे बैंक, छोटी वजहों से भी रद्द कर रहे लोन
AMU की रिटायर महिला प्रोफेसर डिजिटल अरेस्ट की शिकार, 75 लाख रुपए की ठगी
साइबर ठगी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। इसी क्रम में अब एएमयू की एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख रुपये ठगे गए हैं। जिसका मुकदमा शुक्रवार को साइबर थाने में दर्ज कराया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि पहले दिन दो घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा। फिर दस दिन तक हैकर वीडियो कॉल कर रुपये ऐंठते रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: AMU की रिटायर महिला प्रोफेसर डिजिटल अरेस्ट की शिकार, 75 लाख रुपए की ठगी
नियम दरकिनार कर जेल से बाहर निकाला कैदी, हो गया फरार; अफसरों पर गिर सकती है गाज
बरेली सेंट्रल जेल में फार्म हाउस पर काम करने के दौरान फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा निवासी कैदी हरपाल के फरार होने में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर जेल प्रशासन के बड़े अफसर भी कार्रवाई के घेरे में आ सकते हैं। उन पर गाज गिर सकती है। नियमानुसार आजीवन कारावास के कैदी को कम से कम दस साल सजा काटने के बाद ही जेल से बाहर काम पर लगाया जा सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नियम दरकिनार कर जेल से बाहर निकाला कैदी, हो गया फरार; अफसरों पर गिर सकती है गाज
यूपी के इस शहर की आंगनबाड़ियों में 10 महीने से नहीं मिल रहा खाना
कानपुर जिले के शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे भूखे पेट ककहरा सीख रहे हैं। क्योंकि करीब 10 माह से आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई पकवानों से महक नहीं रही है। भोजन कैसे पके इसका फरमान शासन जारी नहीं कर पा रहा है। जबकि हॉटकुक्ड योजना की शुरुआत बड़े जोर-शोर से की गई थी। प्रदेश में 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों में कम वजन, बौनापन और खून की कमी जैसी समस्याएं कम नहीं हो रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इस शहर की आंगनबाड़ियों में 10 महीने से नहीं मिल रहा खाना
ताज देखने को उमड़ी भीड़, मुख्य मकबरे के दीदार को धक्कामुक्की; लॉकर से बैग गायब
कोरोना काल के बाद शनिवार को पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कि वहां मु्ख्य मकबरे के दीदार के लिए धक्कामुक्की की नौबत आ गई। सुबह से ही पर्यटकों की लंबी लाइनें लगी रहीं। इसी दौरान ताजमहल का दीदार करने आए बेंगलुरु के पर्यटकों के दो बैग स्मारक के लॉकर रूम से चोरी हो जाने का मामला भी सामने आया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ताज देखने को उमड़ी भीड़, मुख्य मकबरे के दीदार को धक्कामुक्की; लॉकर से बैग गायब
ताजनगरी में देह व्यापार, होम स्टे के बाद फ्लैट; खुला पति-पत्नी का खेल
ताजनगरी आगरा में एक बार फिर देह व्यापार का मामला सामने आया है। शहर के कई बजट होटल देह व्यापार के लिए बदनाम हो चुके हैं। यहां लड़कियों को बाहर से बुलाया जाता है। पिछले साल शहर के एक होम स्टे में एक लड़की पर देह व्यापार का दबाव बनाने का मामला सामने आया था। लड़की ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इस पर काफी हंगामा हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ताजनगरी में देह व्यापार, होम स्टे के बाद फ्लैट; खुला पति-पत्नी का खेल