Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 12 October 2024 vijayadashami cm yogi adityanath ayodhya ram lalla weapon worship

UP Top News Today: गोरखनाथ मंदिर में योगी ने की पूजा-अर्चना, कानपुर हिंसा को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला

  • आज विजयदशमी का पर्व सारे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर में हैं जहां गोरखनाथ मंदिर में सुबह से अनुष्‍ठान किया। सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ आज पारंपरिक परिधान में नजर आए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 09:21 PM
share Share

UP Top News Today 12 October 2024: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी महोत्सव शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में श्रीनाथजी (गुरु गोरखनाथ) को समर्पित पवित्र पूजा समारोह के साथ शुरू हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में मुख्यमंत्री ने नाथ संप्रदाय की पारंपरिक वेशभूषा में अनुष्ठान का नेतृत्व किया। उन्होंने नाथ संप्रदाय की प्राचीन परंपराओं का पालन करते हुए जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। श्रीनाथजी को श्रद्धांजलि देने के बाद योगी ने मंदिर में स्थापित सभी देवताओं की मूर्तियों की विशेष पूजा की।

उधर, 2015 में सपा के शासन काल के दौरान कानपुर में हुए दंगे को योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दंगे में 31 हिंदू आरोपियों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमों को सरकार ने अब वापस लेने का निर्णय किया है। दरअसल कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा में एक धार्मिक पोस्टर के कथित अनादर के कारण दो पक्षों में पथराव हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे भी लगाए थे। इस घटना में पुलिस ने 31 हिंदुओं को आरोपी बनाया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

लखनऊ में दुर्गा प्रतिमा तोड़ कर भागा आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ की कैंट पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा तोड़ कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशे की लत पूरी करने के लिए युवक मंदिर में आने वाला चढ़ावा चुराने पहुंचा था। मनमुताबिक चढ़ावा नहीं मिलने से तैश में आकर युवक ने प्रतिमा तोड़ी थी। यह दावा कैंट पुलिस ने किया है। एसओ गुरप्रीत कौर के मुताबिक गुरुवार को निलमथा स्थित मंदिर में दुर्गा प्रतिमा टूटी मिली थी। जिसके संबंध में पार्षद इब्राहिमपुर वार्ड प्रथम बृजमोहन ने मुकदमा दर्ज कराया था। श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल नई मूर्ति लगवाई गई थी। वहीं, मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी की तलाश की जा रही थी। सीसी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध नजर आया। जिसकी पहचान निलमथा टेम्पो स्टैण्ड निवासी सुनील राजपूत के तौर पर हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कई बार मरी माता मंदिर से रुपये चोरी कर चुका था। गुरुवार की सुबह भी मंदिर गया था। जहां चढ़ावा कम मिलने पर उसे गुस्सा आ गया। जिसके चलते वह मूर्ति तोड़ कर भाग गया था।

सास्वत ब्राह्मण समुदाय ने ने रावण की पूजा कर मनाया दशहरा

मथुरा में सारस्वत ब्राह्मण समुदाय दशहरा को एक अनोखे तरीके से मनाया। जिसमें उन्होंने रावण की पूजा करते करते हुए प्रार्थना की। दरअसल सारस्वत ब्राह्मण समुदाय के कुछ हिस्सों में दशहरा का त्योहार एक विशिष्ट और अनोखे तरीके से मनाया जाता है, जिसमें रावण की पूजा की जाती है। इस परंपरा के पीछे एक विशिष्ट मान्यता है कि रावण एक महान विद्वान, ब्राह्मण, और शिव भक्त थे। उनके ज्ञान और विद्वत्ता के कारण, इस समुदाय में उन्हें सम्मान दिया जाता है।

आज दंडाधिकारी की भूमिका में योगी, पारंपरिक परिधान में कर रहे अनुष्‍ठान

मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्‍यनाथ आज दंडाधिकारी की भूमिका में हैं। वह आज पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर में सुबह से घंटा घड़ि‍याल, तुरही और नगाड़े की धुन सुनाई के बीच विजयदशमी के अनुष्‍ठान चल रहे हैं। आज गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाकर श्रद्धालुजन उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, गर्दन के नीचे रखकर चलाई राइफल

प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके में शुक्रवार सुबह एक पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घरवालों के सामने हुई घटना के बाद खलबली मच गई। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से अवसाद ग्रस्त थे। कई दिनों से सो नहीं पा रहे थे। पूरामुफ्ती पुलिस रायफल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

सपा नेता को भाजपा ने बना दिया डायरेक्टर प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

मेरठ में गन्ना समितियों के चुनाव को लेकर भाजपा में भी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नया विवाद मवाना गन्ना समिति में एक सपा नेता के डायरेक्टर प्रत्याशी को लेकर हो रहा है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता बताकर प्रत्याशी बनाया गया। इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में घोर नाराजगी है। कारण सपा से भाजपा कार्यकर्ता बनकर डायरेक्टर प्रत्याशी के मवाना क्षेत्र में हर जगह सपा नेता के तौर पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं।

‘पॉक्सो एक्ट में खानापूरी’, हाईकोर्ट ने डॉक्‍टरों को ट्रेनिंग देने की बताई जरूरत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़िता की उम्र का निर्धारण करने वाले डॉक्टरों को बकायदा इसकी ट्रेनिंग दी जाए। कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में बिना कोई निष्कर्ष और कारण बताए यांत्रिक तरीके से पीड़िता की उम्र दर्ज की जाती है जबकि पीड़िता की उम्र निर्धारित करने के लिए अपनाए गए चिकित्सा मापदंडों या वैज्ञानिक मानदंडों के आधार पर निष्कर्ष दर्ज करना आवश्यक होता है।

चाकू के बल पर आठ साल की बच्ची को पिलाई शराब, छेड़छाड़, किया हमला

बरेली के फरीदपुर में चौराहे पर खेल रही सात वर्षीय बच्ची को मोहल्ले का ही युवक जबरन घर उठा ले गया। वहां उसने बच्ची की गर्दन पर चाकू रख शराब पिलाई और छेड़छाड़ की। इसी बीच बच्ची की मां पहुंच गई तो आरोपी उन पर चाकू से हमला कर भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। फरीदपुर इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी सात वर्षीय बेटी कक्षा पांच की छात्रा है।

पकड़े गए तेंदुओं में नहीं मिला हिंसक होने का लक्षण, फिर कौन से जानवर कर रहे हमले

लखीमपुर जिले में बाघों के साथ तेंदुआ भी हमलावर हो रहे हैं। पिछले दिनों बफर जोन व दक्षिण खीरी वन प्रभाग में दो तेंदुओं को पकड़ा गया है। विभाग को इस बात की आशंका थी कि बाघों के साथ तेंदुए भी इंसानों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन पकड़ने के बाद जब इनका परीक्षण किया गया तो इसमें वह इंसानों पर हमले के दोषी नहीं माने गए। वन विभाग के विशेषज्ञों ने इनका परीक्षण करने के बाद क्लीन चिट दे दी।

आज आधी रात से 167 ट्यूबवेल के सहारे रहेगा मेरठ, दिवाली तक गंगाजल की सप्लाई बंद

गंगनहर में गंगाजल की सप्लाई को मेरठ में मरम्मत और सफाई के लिए शनिवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। 31 अक्तूबर की मध्य रात्रि को पानी छोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर बंद के दौरान हरिद्वार की हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहेगा। उधर, नगर निगम ने शहर के करीब 10 लाख की आबादी को 167 ट्यूबवेल के सहारे करने का दावा किया है।

कमरों में प्रेमियों के साथ मिलीं शादीशुदा महिलाएं, होटल पर एक्‍शन की तैयारी

अय्याशी के लिए बिना रजिस्‍टर में एंट्री के कमरे मुहैया कराने वाले होटल के खिलाफ एक्‍शन की तैयारी है। इस होटल पर पिछले दिनों छापा पड़ा था। होटल के रजिस्‍टर में एंट्री के बिना अलग-अलग कमरों में नौ जोड़े मिले थे। इनमें चार शादीशुदा महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ थीं। छापे के दौरान रंगरेलियां मना रहा युवक पानी की टंकी में छिप गया था।

यूपी में ठक-ठक गैंग का आतंक! कार से जाते हैं चोरी करने, बातों में उलझाकर ऐसे लूट

आगरा शहर में ठक-ठक गैंग की वारदात नहीं रुक रही हैं। दो दिन पहले गैंग ने कार से घर जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल पार कर लिया। भावना क्लार्क्स इन होटल के पास कार की खिड़की पर ठक-ठक करके खुलवाया। कार सवार के खिड़की खोलने पर दूसरा युवक आ गया। दोनों बातों में लेकर महंगा मोबाइल लेकर भाग गए। आरोपी भी कार से आए थे।

नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक से ठगी, कोचिंग संचालक ने लिए 22.5 लाख रुपये

आगरा में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक को एक कोचिंग संचालक ने ठग लिया। कोचिंग संचालक ने सरकारी विभागों में पहचान बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 22.50 लाख रुपये ले लिए। चार साल बाद भी युवक की नौकरी नहीं लग सकी। इस पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। कोचिंग संचालक सहित अन्य लोग उसे धमकी देने लगे।

पुलिस नहीं कर सकती लिंग परीक्षण की जांच, HC ने रद्द की डॉक्‍टर के खिलाफ कार्रवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि लिंग परीक्षण से जुड़े अपराध की जांच का अधिकार पुलिस के पास नहीं है। गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1994 (पीसीपीएनडीटी अधिनियम) के तहत सिर्फ सक्षम प्राधिकारी को ही कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार दिया गया है। कोर्ट का कहना है कि पीसीपीएनडीटी एक्ट अपने आप में एक पूर्ण संहिता है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें