UP Top News Today: शक्ति महोत्सव करवाएगी सरकार, महाकुंभ-25 का सीएम ने जारी किया लोगो
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को परेड मैदान स्थित आईट्रिपलसी में महाकुम्भ-2025 के लिए नए बहुरंगी प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। महाकुम्भ-2025 का यह लोगो धार्मिक और आर्थिक समृद्धि के संदेश का एक प्रेरणादायक स्रोत है।
UP Top News Today 06 October 2024: योगी सरकार यूपी के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को 'शक्ति महोत्सव' कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को परेड मैदान स्थित आईट्रिपलसी में महाकुम्भ-2025 के लिए नए बहुरंगी प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। महाकुम्भ-2025 का यह लोगो धार्मिक और आर्थिक समृद्धि के संदेश का एक प्रेरणादायक स्रोत है, जिसमें समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश को महाकुम्भ के लोगो में दर्शाया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज:
धार्मिक-आर्थिक समृद्धि का संदेश दे रहा महाकुम्भ-25 का लोगो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को परेड मैदान स्थित आईट्रिपलसी में महाकुम्भ-2025 के लिए नए बहुरंगी प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। महाकुम्भ-2025 का यह लोगो धार्मिक और आर्थिक समृद्धि के संदेश का एक प्रेरणादायक स्रोत है, जिसमें समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश को महाकुम्भ के लोगो में दर्शाया गया है। मंदिर, द्रष्टा, कलश और अक्षयवट के साथ ही लेटे हनुमानजी की छवि से युक्त महाकुम्भ का यह लोगो सनातन सभ्यता में शामिल प्रकृति और मानवता के संगम के साथ ही आत्म जागृति और जनकल्याण के अनंत प्रवाह का भी प्रतीक है।महाकुम्भ का ध्येय वाक्य ‘सर्वसिद्धिप्रदः कुम्भः' (सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करने वाला कुम्भ) है। दुनिया के सबसे बड़े मेलों में शुमार महाकुम्भ के लोगो को बहुमुखी बनाने का प्रयास किया गया है। महाकुम्भ में देशभर से सभी संप्रदायों के साधु-संत बड़ी संख्या में शामिल होते हैं, जिन्हें लोगो में एक साधु द्वारा महाकुम्भ के लिए शंखनाद करते दिखाया गया है।
यूपी के 16 शक्तिपीठों पर शक्ति महोत्सव की तैयारी
योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को 'शक्ति महोत्सव' कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जाएगी। महोत्सव के तहत नौदेवियों पर आधारित झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।
मायावती को उपचुनाव से पहले झटका, बसपा प्रत्याशी रहीं चारू केन कांग्रेस में शामिल
यूपी में होने वाली उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। अलीगढ़ से बसपा की प्रत्याशी रहीं डॉ चारू केन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने चारू केन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। चारू केन 2022 में अलीगढ़ की खैर सीट से बसपा की प्रत्याशी थीं और यहां उपविजेता रहीं थीं। चारू को 66 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। चारू के कांग्रेस में शामिल होने से न सिर्फ बसपा का झटका लगा है बल्कि सपा में भी हलचल बढ़ गई है। अभी सपा-कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में सपा से तैयारी कर रहे नेताओं में खलबली भी मची है।
पूरी खबर यहां पढ़ें
रात को पार्टी के बाद तीसरी मंजिल से गिरा MBBS का छात्र, रोड पर पड़ा मिला शव
शाहजहांपुर जिले के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की हास्टल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पड़ताल के बाद कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुशाग्र ने सुसाइड किया है या उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिराया है। पुलिस तर्क दिया है कि अगर कोई सुसाइड करता है तो ऊपर से वह पेट के बल गिरता है, लेकिन कुशाग्र का शव पीठ के बल पड़ा मिला है, इसलिए यह हत्या भी हो सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रात को पार्टी के बाद तीसरी मंजिल से गिरा MBBS का छात्र, रोड पर पड़ा मिला शव
चोरियों के डर से गांव में पहरा दे रहे थे ग्रामीण, चोरों ने कर दिया कारनामा
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों ने गांव वालों की ही नहीं पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है। रात भर पहरा देने के बावजूद चोर अपना कारनामा करके चले जाते हैं। लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने मदन टूसी गांव में 5 लाख के जेवर सहित 25 हजार नगदी एक घर से पार कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चोरियों के डर से गांव में पहरा दे रहे थे ग्रामीण, चोरों ने कर दिया कारनामा
मेरठ से दिल्ली का सफर आसान, बॉर्डर के इस स्टेशन पर पहुंची रैपिड रेल नमो भारत
शनिवार को मेरठ की रैपिड रेल दिल्ली की सीमा में न्यू अशोक नगर तक पहुंच गई। अब मेरठ से लोगों को दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली की सीमा में रैपिड रेल का पहला ट्रायल सफल रहा शनिवार को एनसीआरटीसी की ओर से साहिबाबाद (यूपी) और न्यू अशोक नगर (दिल्ली) स्टेशन के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ से दिल्ली का सफर आसान, बॉर्डर के इस स्टेशन पर पहुंची रैपिड रेल नमो भारत
'मूल दोषी भयमुक्त..', यति नरसिंहानंद के बयान के बाद अशांति पर बोलीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विवादित बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रविवार को उन्होंने कहा कि उनके एक बयान से समाज में अशांति और तनाव फैल गया है। पुलिस ने इसका विरोध करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लिया है लेकिन बयान देने वाले के खिलाफ नहीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'मूल दोषी भयमुक्त..', यति नरसिंहानंद के बयान के बाद अशांति पर बोलीं मायावती
यति नरसिंहानंद पर इकरा हसन की मांग, कहा-UAPA के तहत हो एक्शन; ऐसी गुस्ताखी....
विवादित बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत महामंडेश्वर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजियाबाद मेरठ समेत देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र और राज्य सरकारों से यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए की गंभीर धाराओं में एक्शन की मांग की है। सांसद ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यति नरसिंहानंद पर इकरा हसन की मांग, कहा-UAPA के तहत हो एक्शन; ऐसी गुस्ताखी....
88 लाख की आय, करीब 3 Cr खर्च; UP के अफसर के पास मिली प्रॉपर्टी देख सब रह गए दंग
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे यूपी के अफसर मनोज यादव की करोड़ों की संपत्तियां मिली हैं। मनोज उप्र राजकीय निर्माण निगम के विद्युत इकाई में अपर परियोजना प्रबंधक पद पर तैनात हैं। उनकी संपत्तियों की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई दंग है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 88 लाख की आय, करीब 3 Cr खर्च; UP के अफसर के पास मिली प्रॉपर्टी देख सब रह गए दंग
8 Oct से सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी ले पाएंगे पुलिसवाले, DGP का आदेश
पुलिसवालों की छुट्टियों पर आठ अक्टूबर से रोक रहेगी। त्योहारों पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाशों पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही उच्चाधिकारियों के स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। यह रोक आठ अक्तूबर से आठ नवंबर 2024 लागू रहेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 8 Oct से सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी ले पाएंगे पुलिसवाले, DGP का आदेश
पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा, यूपी में जन्मी बछियों से चार गुना अधिक लग गए टीके
उत्तर प्रदेश भर में जितनी बछिया पैदा हुई उससे चार गुना अधिक टीके लगा दिए गए। यह कारनामा पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कर दिखाया है। केन्द्र सरकार के भारत पशुधन पोर्टल पर इसका खुलासा हुआ। आनन-फानन में उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद ने पशुधन निदेशक (प्रशासन एवं विकास ) समेत जिलों में तैनात उपनिदेशक एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों नोटिस जारी किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा, यूपी में जन्मी बछियों से चार गुना अधिक लग गए टीके
अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर ने फोटो खिंचवाई कर दी वायरल, मचा हड़कंप
बस्ती में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर मुंडेरवा थाने के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर ने फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। फोटो वॉयरल होने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस बात से भी हैरत में हैं, कि जो एसी मैकेनिक उनके यहां कई वर्षों से आ रहा था, वह किसी थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर ने फोटो खिंचवाई कर दी वायरल, मचा हड़कंप
बच्ची को टीका लगवाने ले गए युवक ने किया रेप, ब्लीडिंग देख चौंक गई एएनएम
यूपी के बस्ती में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव का 22 वर्षीय आरोपी युवक उसे टीका लगवाने के लिए सीएचसी मुंडेरवा ले गया था। टीका लगवाने से पहले उसने बच्ची संग दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसे सीएचसी मुंडेरवा ले गया, यहां टीका लगाने से पहले एएनएम की नजर बच्ची को हो रही ब्लीडिंग पर पड़ी। वह अवाक रह गईं और बच्ची से इसकी वजह पूछी तो उसने आपबीती बताई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बच्ची को टीका लगवाने ले गए युवक ने किया रेप, ब्लीडिंग देख चौंक गई एएनएम
अयोध्या पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, निभाएंगी देवी सीता का किरदार
अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला के तीसरे दिन भगवान राम के वन गमन का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। इसके पहले देवी सीता की भूमिका का निर्वाह करने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा शनिवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि में जाकर रामलला के चरणों में माथा टेका और अभिनय की दुनिया में अपने कैरियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद के लिए प्रार्थना की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अयोध्या पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा, निभाएंगी देवी सीता का किरदार
बच्ची से रेत के बाद दुष्कर्मी ने दी धमकी-किसी को बताया तो किडनी निकाल लूंगा
यूपी के फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक युवक ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई। देर शाम बच्ची के पेट में दर्द और ब्लीडिंग के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार वाले बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बच्ची से रेत के बाद दुष्कर्मी ने दी धमकी-किसी को बताया तो किडनी निकाल लूंगा