UP Top News Today: गोरखपुर में MP शिक्षा परिषद का समारोह शुरू, मुरादाबाद के जेलर सस्पेंड
- गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक समारोह की शुरुआत हो गई है। सात दिन तक चलने वाले इस समारोह का उद्धाटन महाराणा प्रताप इंटर कालेज में हुआ। उधर, संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात पर जेलर-डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है।
UP Top News Today 04 December 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में कहा कि दुनिया उसी का अनुसरण करती है जो उसके अनुरूप अपने आप को तैयार करने का जज्बा रखता है। आज जब दुनिया की मानवता के सामने चुनौती है उन स्थितियों में भारत दुनिया के विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। एक समय था जब भारत किसी गुट में नहीं था। देश के सामने असमंजस की स्थिति हुआ करती थी कि हम किधर हैं, हमारी दिशा क्या है, हमें करना क्या है? लेकिन आज हम कह सकते हैं कि दुनिया का ध्रुवीकरण उधर होगा जिधर भारत है। भारत के बिना किसी ध्रुवीकरण की कल्पना नहीं की जा सकती। जी-20 समिट ने यह करके दिखाया। नया भारत अपने आप को उस रूप में प्रस्तुत कर चुका है जिसकी अपेक्षा 140 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश को थी। आज देश नेतृत्व कर रहा है तो देश की संस्थाओं की भी जिम्मेदारी बनती है। वह गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्थापक सप्ताह समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उधर, संभल हिंसा में पकड़े गए आरोपियों से जेल में समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुलाकात कराने के मामले में शासन ने सख्ती दिखाई है। इस मामले में जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि जेल अधीक्षक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है। जेल अधिकारियों पर नियमों को दरकिनार कर सपा नेताओं की जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात का आरोप है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
दुनिया उधर होगी, जिधर भारत चाहेगा…MP शिक्षा परिषद के समारोह में बोले CM योगी
सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। एमपी इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित इस समारोह का समापन 10 दिसम्बर को यहीं पर होगा। समापन के अवसर पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को आमंत्रित किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दुनिया उधर होगी, जिधर भारत चाहेगा…MP शिक्षा परिषद के समारोह में बोले CM योगी
संभल के आरोपियों से SP नेताओं को मिलाने पर जेलर, डिप्टी जेलर सस्पेंड
संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल में बिना पर्ची हुई मुलाकात में शासन ने सख्त ऐक्शन लिया है। इस मामले में मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल के आरोपियों से SP नेताओं को मिलाने पर जेलर, डिप्टी जेलर सस्पेंड
दूल्हे और बारात की गाड़ियों पर जमकर चले पत्थर, कार से कार के टकराने के बाद बवाल
मेरठ के टीपीनगर में मंगलवार शाम दूल्हे की कार में दूसरी कार से मामूली साइड लगने के बाद बखेड़ा हो गया। गुस्साए बारातियों ने कार सवार की पिटाई कर दी। इसके बाद कार सवार ने भी बारात की गाड़ियों पर पथराव कर दिया। पथराव में दूल्हे की कार और बस के शीशे टूट गए और भगदड़ मच गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी कार चालक वहां से चला गया। दूल्हे के पिता ने बारात के लौटने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दूल्हे और बारात की गाड़ियों पर जमकर चले पत्थर, कार से कार के टकराने के बाद बवाल
ओटीएस से 14 जिलों में बिजली विभाग के 33 लाख बकायेदारों को फायदा, शुरुआत 15 से
बिजली के बकायेदार उपभोक्ताओं को बकाया अदा करने पर सरचार्ज में मिलने वाली छूट की एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए लागू होगी। इसमें पश्चिमांचल के 14 जिलों में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी सस्थान, औद्योगिक श्रेणी के 33,37,838 उपभोक्ता 30 सितंबर 2024 तक के बकाया अदा करने पर सरचार्ज छूट हासिल करने से लाभान्वित होंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ओटीएस से 14 जिलों में बिजली विभाग के 33 लाख बकायेदारों को फायदा, शुरुआत 15 से
लव, सेक्स और धोखा, मेरठ में गैंगरेप; प्रेमी ने ही परोस दिया दोस्तों के सामने
लव, सेक्स और धोखे की शिकार हरियाणा की एक महिला ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर अपने दोस्तों के सामने परोस दिया। लंबे समय से वह उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण करते आ रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लव, सेक्स और धोखा, मेरठ में गैंगरेप; प्रेमी ने ही परोस दिया दोस्तों के सामने
LIVE: राहुल गांधी यूपी बॉर्डर पहुंचे, रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल के लिए निकल पड़े हैं। उनका काफिला यूपी पर गेट पर पहुंच गया है। साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं। संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद वहां भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से संभल का सियासी माहौल गर्माया हुआ है।
यहां देखें पल-पल की अपडेट्स- LIVE: राहुल गांधी यूपी बॉर्डर पहुंचे, रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद
निकाह का झांसा दे होटल में रेप, 4 साल से यौन शोषण कर रहा था रिश्तेदार
मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र की एक लड़की को निकाह का झांसा देकर होटल में रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी लड़की की रिश्तेदारी का ही एक युवक है। आरोप है कि उसने प्रेमजाल में फंसाकर लड़की के साथ पिछले चार साल में कई बार दुष्कर्म किया। होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: निकाह का झांसा दे होटल में रेप, 4 साल से यौन शोषण कर रहा था रिश्तेदार
साइकिल खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े में दंपती को मार दी गोली, पति की मौत
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में रास्ते में साइकिल खड़ी करने के विवाद में एक युवक ने घर पर चढ़कर पड़ोसी दंपती को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी घायल है। पीड़ित पक्ष की झोपड़ी भी फूंक दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपित फरार है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: साइकिल खड़ा करने को लेकर हुए झगड़े में दंपती को मार दी गोली, पति की मौत
आखिरी पड़ाव में मांग रहे जन्म प्रमाणपत्र, अफसर भी चौंके; रोक लगाकर किया ये काम
आमतौर पर बच्चे के जन्म के तत्काल बाद से लेकर तीन से चार साल तक लोग जन्म प्रमाणपत्र के लिए कवायद करते हैं, लेकिन यहां तो लोग उम्र के आखिरी पड़ाव पर आकर जन्म प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं। जी हां! सदर तहसील में ऐसे एक दो नहीं हजार से अधिक आवेदन आए हैं। 62, 70 और 87 की आयु में पहुंच चुके लोग जन्म प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आखिरी पड़ाव में मांग रहे जन्म प्रमाणपत्र, अफसर भी चौंके; रोक लगाकर किया ये काम
लड़की से एकतरफा प्यार में मंगेतर की कर दी हत्या, निशानदेही पर नाले से मिली लाश
मुजफ्फरनगर में एक लड़की से एकतरफा प्यार करने वाले शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शिक्षक की हत्या कर दी। शिक्षक उस लड़की का मंगेतर था। तितावी थाना क्षेत्र के गांव अटाली से लापता शिक्षक का शव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर नाले से बरामद किया। दो दिन पहले शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लड़की से एकतरफा प्यार में मंगेतर की कर दी हत्या, निशानदेही पर नाले से मिली लाश