Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 03 October 2024 Navratri Puja CM Yogi Adityanath Gorakhpur Yojana Launch Floods Weather

UP Top News Today: अमेठी में बदमाशों ने घर में घुसकर की पूरे परिवार की हत्या, PGI में मरीजों को मिलेंगे हेल्पर

अमेठी में गुरुवार की शाम शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर उसकी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। उधर, पीजीआई की ओपीडी में अब वीआईपी के साथ-साथ आम मरीजों को भी मदद के लिए मरीज हेल्पर मिलेंगे।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Oct 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today: अमेठी जिले के अहोरवा भवानी चौराहे पर गुरुवार शाम मकान में घुसकर शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोलियों के तड़तड़हाट सुनकर हड़कंप मच गया। रंजिश में वारदात होने की आशंका है। एसपी समेत कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वहीं दूसरी ओर पीजीआई की ओपीडी में अब वीआईपी के साथ सामान्य रोगियों को मदद के लिये पेशेंट हेल्पर मिलेंगे। यह रोगी का रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और जांच के साथ ही भर्ती रोगियों को वार्ड तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। संस्थान प्रशासन ने नई सुविधा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ओपीडी में अतिरिक्ति पेशेंट हेल्पर तैनात किये जाएंगे। ताकि रोगियों को किसी भी काम के लिय भटकना न पड़े।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

नवरात्र के पहले दिन योगी ने महिलाओं को दी सौगात

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन सिविल लाइंस स्थित पार्क रोड पर पिंक बस टॉयलेट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और विदेश से मंगाई गई डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

पढ़ें पूरी खबर : नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, पिंक बस टॉयलेट का किया लोकार्पण

जौनपुर में परचून विक्रेता के घर से मिला छह कुंतल विस्फोटक सामान

झांसी-बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने छापेमारी में जालौन के नारो भास्कर मोहल्ले में बुधवार रात एक परचून दुकानदार के घर पर छापा मारकर छह कुंतल 22 किलो विस्फोटक बरामद किया। हालांकि दुकानदार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने विस्फोटक को जब्त कर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

विधानसभा के पास आत्मदाह करने पहुंचा पीलीभीत का परिवार, पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा

यूपी विधानसभा के पास पीलीभीत से पांच लोग लोग आत्मदाह करने के लिए पहुंचे। पांचों को संदिग्ध मानकर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि पीलीभीत पुलिस की कार्यशौली से परेशान होकर वह आत्मदाह करने विधानसभा पहुंचे थे। बीसलपुर निवासी कांति देवी ने पुलिस ने बताया कि मुनीश राना को उन्होंने दुकान किराए पर दी थी। काफी दिनों तक आरोपी ने किराया नहीं दिया और न ही दुकान खाली करने को तैयार हुआ। इसका जब विरोध किया गया तो आरोपी ने उल्टा उसके परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसके परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस के पास जाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन वह आत्मदाह के लिए लखनऊ पहुंचा।

14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां उखाड़ गंगा में बहाने का दावा, पूजा के दिन गुरुवार को अजय शर्मा गिरफ्तार

वाराणसी के 14 मंदिरों से शिरडी के साईं बाबा की मूर्तियां उखाड़कर गंगा नदी में प्रवाहित करने का दावा करने वाले हिन्दूवादी नेता और केंद्रीय ब्राह्मण सभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजय शर्मा को पुलिस वाराणसी कोर्ट लेकर गई है और संभावना है कि अगर पुलिस पूछताछ के लिए कस्टडी नहीं मांगती है तो अजय शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाए।

पूरी खबर यहां पढ़ें: 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां उखाड़ गंगा में बहाने का दावा, पूजा के दिन गुरुवार को अजय शर्मा गिरफ्तार

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आज स्थापित करेंगे कलश, नवरात्र के पहले दिन देंगे कई तोहफे

गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ मां आदिशक्ति की पूजा के लिए तैयार है। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा तिथि पर 3 अक्तूबर को शाम 5 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्गा शक्ति मंदिर में कलश स्थापित करेंगे। इसके साथ ही दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान का शुभारंभ हो जाएगा। 12 को विजयादशमी (दशहरा) पर्व पारंपरिक अनुष्ठान के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को महानगरवासियों को कई तोहफा देंगे।

पढ़ें पूरी खबर: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आज स्थापित करेंगे कलश, नवरात्र के पहले दिन देंगे कई तोहफे

UP Floods: राप्ती और रोहिन उफान पर, 29 गांवों में घुसा बाढ़ पानी, कई गांव चपेट में आने का खतरा

गोरखपुर में राप्ती और रोहिन नदी का पानी बुधवार को भी उफान पर रहा। इसकी वजह से शहर से सटे कई गांव बाढ़ के पानी से गिर गए हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। अब लोग अपने साथ पशुओं को भी डोमिनगढ़ और हार्बर्ट बांध पर ला दिए हैं। राप्ती और रोहिन की चपेट में 29 गांव आ चुके हैं। इन गांवों की करीब 25 हजार आबादी प्रभावित हो चुकी है। प्रशासन का मानना है कि इसी तरह अगर पानी की रफ्तार बढ़ती रही तो कई और गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।

पढ़े पूरी खबर: राप्ती और रोहिन उफान पर, 29 गांवों में घुसा बाढ़ पानी, कई गांव चपेट में आने का खतरा

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पहुंचे राकेश सचान, कहा- अभूतपूर्व सफलता, मंडल स्तर पर होगा आयोजन

एमएएमई मंत्री राकेश सचान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को अभूतपूर्व सफलता मिली है। 2023 के मुकाबले दुगने लोग आए। इस बार 2500 स्टाल लगाए। 70 देशो के प्रतिनिधि आए। हज़ारो करोड़ के आर्डर मिले या उस बाबत पूछताछ हुई। अब इस तरह का आयोजन मंडल स्तर पर भी होगा। 10 हज़ार करोड़ के आर्डर मिले। 500 विदेशी खरीददार आए । उन्होंने यहां के शिल्पियों से मुलाक़ात कर कारोबार पर चर्चा की। यूपी को शोकेस किया गया। आगरा, वाराणसी व लखनऊ मे यूनिटी माल बन रहे है। हर मंडल मुख्यालय मे प्रोडक्ट को शोकेस करने की जरूरत है।

स्कूल से घर जा रही छात्रा पर बाइक सवार ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बाल-बाल बची

देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही एक छात्रा पर बाइक सवार युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इस घटना में वह बाल-बाल बच गई। एक दो छींटे उसके चेहरे पर पड़ी। बुधवार की दोपहर इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। पीछे से आ रहे एक छात्र ने छात्रा को वापस स्कूल पहुंचाया।

पढ़ें पूरी खबर : स्कूल से घर जा रही छात्रा पर बाइक सवार ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बाल-बाल बची

मूर्तियां चुराईं तो चोर को आने लगे बुरे-बुरे सपने, परिवार की बिगड़ी तबीयत तो वापस कर गया, पुजारी से भी मांगी माफी

प्रयाiराज के रामजानकी मंदिर से चोरी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी। मूर्तियां चोरी होने के बाद पुजारी खाना-पानी छोड़ दिया था। यह मूर्तियां बरामद हो गई हैं। मूर्ति के साथ जो खत लोगों को मिला है, वह आश्रम के महराज को संबोधित है। चोर ने बताया है कि चोरी के बाद उसने मूर्ति को बेचने की कोशिश में उसे पालिश करवाया। पालिश करवाने में मूर्ति का आकार बदल गया, लेकिन इसी दौरान उसके बेटे की तबीयत खराब हो गई। बाद में मूर्ति चुराने का उसे पश्चाताप हुआ और उसने मूर्ति वापस करने का फैसला किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: मूर्तियां चुराईं तो चोर को आने लगे बुरे-बुरे सपने, परिवार की बिगड़ी तबीयत तो वापस कर गया, पुजारी से भी मांगी माफी

गुब्बारा बना जानलेवा, 3 साल की बच्ची की गई जान, खेलते-खेलते रुक गई सांस

प्रयागराज में एक हादसे में तीन साल की बच्ची की जान चली गई। बच्ची गुब्बारे से खेल रही थी। गुब्बारा फुलाने में फट गया और उसका कुछ हिस्सा गले में फंस गया। गले में फंसने से वो सांस नहीं ले पाई और उसकी जान चली गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें: गुब्बारा बना जानलेवा, 3 साल की बच्ची की गई जान, खेलते-खेलते रुक गई सांस

पीलीभीत में बाघ का आतंक! गन्ने के खेत में किसान पर हमला, शोर सुन घायल कर भागा

पीलीभीत के पूरनपुर में मवेशियों के लिए चारा लेने गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोस के खेतों मे काम कर रहे कई ग्रामीण पहुंच गए। तभी बाघ मजदूर को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल को उपचार के लिए पलिया में भर्ती कराया गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पीलीभीत में बाघ का आतंक! गन्ने के खेत में किसान पर हमला, शोर सुन घायल कर भागा

योगी सरकार का बड़ा आदेश, अधिकारी हो या कर्मचारी इस गलती पर नहीं मिलेगी ऑफिस में एंट्री, गैरहाजिर भी होंगे

यूपी में अगर आप सरकारी कर्मचारी या अधिकारी हैं तो यह गलती आप पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अगर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के पाए गए तो उन पर कार्रवाई होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा आदेश, अधिकारी हो या कर्मचारी इस गलती पर नहीं मिलेगी ऑफिस में एंट्री, गैरहाजिर भी होंगे

साइबर ठगों का पेंतरा! व्हॉट्स एप कॉल पर महिला की अश्लील वीडियो बनाई, ब्लैकमेल कर मांगी मोटी रकम

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए महिला की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद महिला के व्हाट्सएप पर वीडियो भेज दिया। वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: साइबर ठगों का पेंतरा! व्हॉट्स एप कॉल पर महिला की अश्लील वीडियो बनाई, ब्लैकमेल कर मांगी मोटी रकम

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें