Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today latest updates 29 december bjp meeting delhi weather politics mahakumbh 2025 cm yogi akhilesh mayawati

UP Top News Today: लखनऊ में नगर निगम टीम पर हमला, कानपुर की मेयर ने खुलवाया बंद मंदिर

  • खनऊ में नगर निगम की टीम पर हमला हो गया। रविवार को इंदिरानगर स्थित मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम की टीम ठेलिया हटाने के लिए पहुंची थी। कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान जारी रखते हुए रविवार को डिप्टी पड़ाव स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 29 December 2024: लखनऊ में नगर निगम की टीम पर हमला हो गया। रविवार को इंदिरानगर स्थित मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम की टीम ठेलिया हटाने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि इसी दौरान कुछ दबंगों ने टीम पर हमला बोल दिया। मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से लखनऊ में एक अभियान चलाया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम में कहीं भी ठेलियों से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। अवैध ठेलियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत जब हमारी दो महिला अधिकारियों ने ठेलियों को रोका तो उन पर हमला किया गया। नगर निगम की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और लखनऊ की सीमा से सभी बांग्लादेशियों को बाहर किया जाए।

उधर, कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान जारी रखते हुए रविवार को डिप्टी पड़ाव स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्‍होंने कहा कि यहां पर भी कब्जा है। मेयर ने मंदिर की फोटो करवाकर अधिकारियों को इसे साफ सुथरा कराने का अल्‍टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्‍जे हटाए जाएंगे। मंदिर को लेकर रोज एक घंटा अभियान चलेगा। किसी भी धर्म का कोई मंदिर हो, अगर वो छोड़ गए तो उसे वैसा ही रहने दें ताकि आने वाली पीढ़ी को आगे न जूझना पड़े। महापौर के अभियान के दौरान इलाके में भारी फोर्स तैनात रही।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

‘शर्म नहीं आती’, कब्‍जा देख बिफरीं महापौर, खुलवाया बंद मंदिर; फोर्स तैनात

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय लगातार एक्‍शन मोड में हैं। महापौर का बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान लगातार जारी है। रविवार सुबह महापौर डिप्टी पड़ाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची। बवाल और हंगामे की सूचना पर उनके साथ दो कंपनी पीएसी और पांच थानों की फोर्स भी मौजूद रही। महापौर सबसे पहले एक हिन्दू घर में दाखिल हुईं।

लिव इन में 10 साल रही युवती ने युवक पर किया रेप का केस, जबरन गर्भपात का आरोप

लिव इन रिलेशनशिप में 10 साल पहले प्रेमी के साथ रहने वाली युवती ने अब डीसीपी सेंट्रल के सामने पेश होकर युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है आरोपित ने उसका गर्भपात कराया। जिसके बाद जान देने की धमकी दी तो युवक ने शादी कर ली। कुछ समय बाद ससुरालीजन ने घर से निकाल दिया। डीसीपी पूर्वी के आदेश पर केस दर्ज करा कार्रवाई की जा रही है।

संवेदनहीनता की हदें पार, ठंड में प्‍लेटफार्म पर सोते यात्रियों पर फेंका पानी

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर संवेदनहीनता की हदें पार होती दिखी हैं। यहां प्‍लेटफार्म नंबर आठ और नौ पर कंपकंपाती ठंड के बीच ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सफाईकर्मियों ने पानी फेंका। सफाईकर्मी ऐसा करते हुए यात्रियों को जगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने संबंधित सफाईकर्मियों से इस बारे में पूछताछ की। उन्‍हें दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

डॉर्क वेब के दौर में कागज पर अश्‍लील साहित्‍य की तलाश, 1278 दुकानें खंगालीं

डार्क वेब के दौर में यूपी पुलिस किताब की दुकानों पर ‘अश्लील साहित्य’ ढूंढ रही है। इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर अश्लील सीडी तलाशी जा रही है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में 1278 दुकानों पर पुलिस अब तक जांच कर चुकी है, लेकिन एक भी अश्लील साहित्य कहीं से नहीं मिला है।

चॉकलेट पर रेंगते मिले कीड़े, जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम; कंपनी को नोटिस

गोरखपुर के असुरन चौक स्थित एक मार्ट से खरीदे गए चॉकलेट में कीड़े रेंगते मिले हैं। चॉकलेट का नमूना लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से एक नामी ब्रांड के चाकलेट निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया जा रहा है।

यूपी में ट्रॉमा केयर नेटवर्क जल्‍द, बनेंगे 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर

लोगों को इमरजेंसी में तत्‍काल उचित इलाज मिल सके इसके लिए यूपी में जल्द ट्रॉमा केयर नेटवर्क स्थापित होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश में एनसीआर सहित अन्य स्थानों पर 55 मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटरों की स्थापना की जाएगी। चार ट्रॉमा सेंटर भी अत्याधुनिक बनेंगे। नई एएलएस एंबुलेंस खरीदी जाएंगी।

खतौनी के काम से तहसील आई महिला कमरे में बंद मिली, दरवाजे पर लटका था ताला

हरदोई जिले की बिलग्राम तहसील के एक दफ्तर में अजीब घटना सामने आई है। यहां एक महिला को ताला बंद कमरे में देखकर हड़कंप मच गया। उसे पुलिस ने बाहर निकाला। पूछताछ के लिए तहसील कर्मचारी को पुलिस थाने ले गई। बाद में महिला और कर्मचारी से पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।

अचानक गांव पहुंचीं कमिश्‍नर, मुश्किल में Ex MLA, प्रॉपर्टी डीलर-लेखपाल पर एक्‍शन

लखनऊ की कमिश्‍नर रोशन जैकब बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक सदर तहसील के लोनापुर और लौलाई गांव पहुंचीं। वहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के कब्जे में एक बीघा सरकारी जमीन मिली है। इसे लेकर अब पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कमिश्‍नर ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

सहारनपुर से होकर जाने वाली 25 ट्रेनें 10 दिन रहेंगी रद्द, इस रूट पर मेगा ब्‍लॉक

फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में होने वाले तकनीकी सुधार की वजह से इस रूट पर दो जनवरी से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसकी अवधि 10 जनवरी तक है। ऐसे में ब्लॉक का असर सहारनपुर से होकर जाने वाली 25 ट्रेनों पर भी पड़ेगा। ये 25 ट्रेनें अलग-अलग दिन बंद रहेंगी।

योगी सरकार हर जिले में खोलेगी ये स्‍कूल, प्री-प्राइमरी से 12 वीं तक फ्री पढ़ाई

योगी आदित्‍यनाथ सरकार प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक मुफ्त पढ़ाई का बढ़िया इंतजाम करने जा रही है। यूपी के हर जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोले जाएंगे। जिनमें प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक मुफ्त पढ़ाई होगी। नए खुलने वाले प्रत्येक विद्यालयों में निम्न आय वर्ग के 1500 विद्यार्थियों को आधुनिक एवं मॉडर्न शिक्षा दी जाएगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें