Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Minor Girl Kidnapped Raped 7 people helped accused to kidnap her

शर्मनाक! किशोरी को अगवा कर रेप, आरोपी के पिता-भाई समेत 7 लोगों ने लड़की को उठा ले जाने में की थी मदद

  • यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने अपने पिता, भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर 13 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर लिया। शिकायत करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के भाई को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 20 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक! किशोरी को अगवा कर रेप, आरोपी के पिता-भाई समेत 7 लोगों ने लड़की को उठा ले जाने में की थी मदद

यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने अपने पिता, भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर 13 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर लिया। शिकायत करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के भाई को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना मझोला क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय बहन 16 अप्रैल की रात घर में सो रही थी।

आरोप लगाया कि रात करीब 11 बजे गांव मंगूपुरा निवासी अरविंद्र सैनी अपने भाई अंकित सैनी, पिता सतपाल सैनी और पांच अन्य लोगों के साथ किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा करके ले गया। युवक के अनुसार उसकी आंख खुली तो बहन बिस्तर से गायब थी। उसकी खोजबीन की तो पता चला कि उसे अरविंद्र टेंपो में लेकर गया है। पीड़ित के अनुसार बाद में वह आरोपी के घर जाकर बहन के बारे में पूछा तो आरोपी और उसके परिजनों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर भगा दिया।

ये भी पढ़ें:मेरठ वाले मर्डर की तरह दोहराया जाएगा ड्रम कांड, लोको पायलट को पत्‍नी ने धमकाया

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मिली तहरीर पर एसआई चंद्रशेखर यादव की टीम ने विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान किशोरी को बरामद कर लिया। लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया। उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश की। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने आरोपी अरविंद्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें