फेसबुक दोस्त ने शादी के जाल में फंसाकर किया रेप, डेढ़ साल तक करता रहा शोषण
फेसबुक पर दोस्ती के बाद रामपुर के युवक ने अमरोहा की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि ब्लैकमेल करके उसने डेढ़ साल तक शोषण किया।
फेसबुक पर दोस्ती के बाद रामपुर के युवक ने अमरोहा की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि ब्लैकमेल करके उसने डेढ़ साल तक शोषण किया। बहाने से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बुलाकर अभद्रता भी की। कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई, तो समझौते के लिए धमकी दिलवाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अमरोहा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि फेसबुक पर करीब दो साल पहले उसका संपर्क रामपुर के गांव रसूलपुर निवासी आमिर अहमद से हुई हुआ। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ी, तो आरोपी आमिर ने पीड़िता को विश्वास में लेकर अपने पास बुलाया, बाद में उसे नैनीताल और अजमेर और रामपुर में अपने दोस्त के घर भी साथ ले गया।
पीड़िता के अनुसार बाद में आरोपी ने एक दिन उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसने विरोध करते हुए फटकार लगाई तो गलती मानने लगा, बाद में यह कहकर ब्लैकमेल करने लगा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और यदि तुम शादी नहीं करोगी तो आत्महत्या करके तुम्हारे परिवार को फंसा दूंगा। पीड़िता डर गई और आरोपी के खिलाफ कहीं शिकायत नहीं की, इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया।
आरोप है कि डेढ़ साल से वह पीड़िता को परेशान करता रहा। 7 दिसंबर को आमिर उसे रेलवे स्टेशन पर यह कहकर बुलाया, पीड़िता ने पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया। अब पीड़िता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।