Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Exported Products for Halloween Celebration in Western Countries

भारत में मनेगी दीवाली तो विदेश में हैलोवीन, गोरों को मुरादाबादी भूत 'डराएंगे'

आज भारत में दीवाली मनाई जाएगी। वहीं पश्चिम देशों में हैलोवीन मनाएंगे। इसके लिए मुरादाबाद से मेटल से निर्मित कई डरावनी कलाकृतियां एक्सपोर्ट हुई हैं। पश्चिमी देशों के लोग अपने पूर्वजों की याद में हर साल 31 अक्तूबर को हैलोवीन उत्सव मनाते हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 31 Oct 2024 06:29 AM
share Share

आज दीपावली का मुख्य पर्व है। कार्तिक के महीने की अमावस की अंधियारी रात आज चहुंओर भव्य जगमगाती रोशनी से सराबोर होगी। हम आज सतरंगी रोशनी से सराबोर दीपावली उत्सव की उमंग में डूबेंगे और अमेरिका, यूरोप समेत कई पश्चिमी देशों में आज मुरादाबादी भूत-प्रेत लोगों को डराएंगे। वहां घरों के ड्राइंग रूम से लेकर सड़कों तक भूत-प्रेत इठलाते नजर आएंगे-आज यानि 31 अक्तूबर का दिन पश्चिमी देशों में हैलोवीन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हैलोवीन डे को वहां के लोग अपने पूर्वजों की याद में मनाते हैं। भूत-प्रेत की आकृतियों के साथ पूर्वजों की यादों को तरोताजा करते हैं।

मुरादाबाद में निर्यातक अजय कुमार पुगला ने बताया कि पिछले कई सालों की तरह इस बार भी हैलोवीन उत्सव के लिए डरावनी कलाकृतियां तैयार करने को ऑर्डर अमेरिका और यूरोपीय देशों से मिले। बड़ी संख्या में मिले ऑर्डरों के आधार पर माल तैयार करके एक्सपोर्ट कर दिया गया। अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों में हैलोवीन उत्सव के लिए मुरादाबाद से निर्यात की गईं भूत-प्रेत वाली डरावनी आकृतियों की जबरदस्त बिक्री होने की जानकारी वहां के खरीदारों और बाइंग एजेंसियों की तरफ से मिली है।

ये भी पढ़ें:29 लाख से अधिक महिलाओं को मिली पेंशन, खाते में पहुंची तीसरी किस्त

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने कहा कि मुरादाबाद से होने वाले हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यात के नजरिये से हैलोवीन उत्सव एक काफी अहम मौका है। पश्चिमी देशों के खरीदारों की तरफ से हैलोवीन उत्सव से संबंधित उत्पाद तैयार करने के लिए ऑर्डरों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। क्योंकि वहां हैलोवीन उत्सव साल दर साल और ज्यादा धूमधाम से मनाने पर जोर दिया जा रहा है।

हैलोवीन के 'मेन्यू' में 'पंपकिन' से मुरादाबाद का जलवा
पश्चिमी देशों में आज मनाए जाने वाले हैलोवीन उत्सव के दौरान लोग भोजन में पंपकिन यानि कद्दू के व्यंजन जरूर बनाते हैं। इस दिन पर वहां लोगों में पंपकिन के लिए इतना क्रेज उमड़ता है कि इसकी कलाकृतियों को भी सिर आंखों पर उठा लेते हैं। हैलोवीन उत्सव के लिए लंबी और आकर्षक रेंज में पंपकिन की कलाकृतियां तैयार करने को मुरादाबाद के निर्यातकों को खूब ऑर्डर देते हैं। वहां घरों के ड्राइंग रूम और पार्टी स्थलों पर पंपकिन की कलाकृतियां सज जाती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें