Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Drone Show Today with 600 Drones to portray Ramleela in Sky

मुरादाबाद में आज भव्य ड्रोन शो, 600 ड्रोन आसमान में दिखाएंगे ‘रामलीला’

मुरादाबाद आज 600 ड्रोन की आकाशीय ‘रामलीला’ से इतिहास रचेगा। 55 लाख रुपए कीमत से कंपनी बाग में मंडल का पहला भव्य ड्रोन शो होगा। रामसीता का अयोध्या आगमन, रावण की सोने की लंका, राम रावण का युद्ध इसमें शामिल हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 Oct 2024 07:47 AM
share Share

आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। रविवार को छह सौ ड्रोन की ‘आकाशीय रामलीला’ का महानगरवासी लुत्फ उठा सकेंगे। मंडल का पहले ड्रोन शो को लेकर महानगरवासियों में भी जबरदस्त उत्साह है। दिल्ली की कंपनी वोटलैब द्वारा ड्रोन शो का यह आयोजन किया जाएगा। दिल्ली आईआईटी से पासआउट इंजीनियरों का ग्रुप दस थीम पर आकाशीय रामलीला के प्रदर्शन का नजारा पेश करेगा। ड्रोन शो को भव्य रूप देने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तैयारियों की कमान अपने हाथ में लिए हुए हैं। शनिवार शाम कंपनी बाग पहुंचकर तैयारियों का एक बार फिर से जायजा भी लिया।

अधीनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी। 55 लाख रुपए कीमत से मंडल का पहला ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि करीब 20 मिनट का ड्रोन शो होगा। शाम सात बजे समय निर्धारित किया गया है। ड्रोन शो में राम-सीता का अयोध्या आगमन, रावण की सोने की लंका, राम रावण का युद्ध के अलावा अयोध्या के श्रीराम मंदिर को आकाश में ड्रोन के जरिए दिखाया जाएगा। ड्रोन शो को कंपनीबाग के आसपास इलाकों की छतों से भी आसानी से देखा जा सकेगा। नगर आयुक्त ने महानगरवासियों से दिवाली का जश्न ड्रोन शो के साथ मनाए जाने की अपील की है। बताया कि अयोध्या की तर्ज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पुलिस कस्‍टडी में कपड़ा कारोबारी की मौत, इंस्‍पेक्‍टर सहित कई पर हत्‍या का केस

मेयर और नगर आयुक्त ने ड्रोन शो- दीपोत्सव की तैयारियां देखी
रविवार को अयोध्या की तर्ज पर पूरा महानगर जगमगाता नजर आएगा। पांच लाख दीयों से महानगर को जगमग किया जाएगा। इस दीपोत्सव को और भव्य बनाने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने मेयर विनोद अकल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। कथनी बाग पहुंचकर उन्होंने होन हो की वैयारिया परखी। अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि कार्य में तापत्यकी किसी भी कीमत पर कद्रीत की इस की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि दीपोत्सव में इलाके के राउत लोग को भी आमंत्रित किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें