Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad case on Lawyer who registered Fake Rape Case to take money and extortion

रेप केस करवाने वाले अधिवक्ता पर केस दर्ज, झूठा वाद दायर कर हड़पे थे रुपये

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने चंदौसी में रहने वाले बदायूं निवासी एक अधिवक्ता के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें रेप का झूठा वाद दायर करके रुपये हड़पने, रंगदारी मांगने और बेटे को जान से मारने की धमकी का आरेाप लगाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 11 Sep 2024 08:50 AM
share Share

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने चंदौसी में रहने वाले बदायूं निवासी एक अधिवक्ता के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज कराया है। जिसमें रेप का झूठा वाद दायर करके रुपये हड़पने, रंगदारी मांगने और बेटे को जान से मारने की धमकी का आरेाप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रेप केस फर्जी बताया जा रहा है। रेप केस बंद करवाने के लिए पैसे हड़पे जा रहे थे।

थाना मझोला के बुद्धिविहार निवासी अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह की तहरीर पर मझोला पुलिस ने संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के विकासनगर मौलागढ़ की पुलिया निवासी नीतेश अरुण के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में बिजेंद्र सिंह ने बताया कि नीतेश अरुण मूल रूप से बदायूं जिले क कोतवाली क्षेत्र के मौहर शिवपुरी का रहनेवाला है। वह चंदौसी में वकालत करता है। आरोप लगाया कि नीतेश ने चंदौसी सीजेएम कोर्ट में अपनी रिश्ते की साली से 26 फरवरी 2024 को रेप का झूठा वाद दायर करा दिया। कॉल रिसीव करते ही उसने तीन हजार रुपये की मांग की।

अधिवक्ता बिजेंद्र सिंह के अनुसार इससे पहले आरोपी नीतेश अरुण उनसे ढाई हजार रुपये और उनके भाई को डरा धमकाकर पांच सौ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा चुका है। आरोप है कि नितेश अरुण ने अधिवक्ता बिजेंद्र के 13 वर्षीय नाबालिग बेटे को डरा धमका कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी पर केसदर्जकियाहै।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस में मामला पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। अब अधिवक्ता के खिलाफ जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि अधिवक्ता से भी पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें