Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Police Half Encounter Cow Slaughter Accused Get Shots in Leg three Arrested

मेरठ में हॉफ एनकाउंटर, गोवंश काटने के आरोपी मुठभेड़ के बाद पकड़े, एक के पैर में लगी गोली

मेरठ पुलिस ने एक एनकाउंटर में तीन गोवंश काटने के आरोपियों को पकड़ा। यूपी के मेरठ में गोवंश काटे गए थे। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसपर गुस्सा जताया था। हिंदू संगठनों ने आरोपियों का एनकाउंटर कर उन्हें पकड़ने की मांग करते हुए उन सभी पर बुलडोजर एक्शन की बात कही थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSat, 9 Nov 2024 01:02 PM
share Share

मेरठ पुलिस ने एक एनकाउंटर में तीन गोवंश काटने के आरोपियों को पकड़ा। यूपी के मेरठ में गोवंश काटे गए थे। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसपर गुस्सा जताया था। हिंदू संगठनों ने आरोपियों का एनकाउंटर कर उन्हें पकड़ने की मांग करते हुए उन सभी पर बुलडोजर एक्शन की बात कही थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश भी शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस को टिप मिली जिसके आधार पर पुलिस ने गोवंश काटने के आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने गोवंश काटने वाले 'आकाश', 'आलोक' और 'गोपाल' को गिरफ्तार किया है। आकाश के पैर में गोली भी लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की टिप मिली थी। इसके बाद पुलिस दबिश देने पहुंची और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने बचने के लिए भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही अन्य दो को जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें:घर में सो रही नाबालिग लड़की का गला काटा, पिता को किया घायल; आधी रात को तांडव

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा इसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बागड़ी समुदाय के हैं, जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है और वे जगह बदल-बदल कर रहते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

मेरठ के एसपी (देहात) राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मेरठ के अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें