मेरठ में रैपिड रेल के शताब्दीनगर स्टेशन का काम जारी, फरवरी-मार्च तक शुरू करने की तैयारी
- मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल रविवार को दिल्ली में आनंद विहार, न्यू अशोक नगर पहुंच गई। दिल्ली में अब अगला पड़ाव सराय काले खां है। अब सभी को मेरठ शहर में रैपिड, मेट्रो के आने का इंतजार है। दावा है कि फरवरी-मार्च में शताब्दीनगर और जून में मोदीपुरम तक का सफर होने लगेगा।
मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल रविवार को दिल्ली में आनंद विहार, न्यू अशोक नगर पहुंच गई। दिल्ली में अब अगला पड़ाव सराय काले खां है। अब सभी को मेरठ शहर में रैपिड, मेट्रो के आने का इंतजार है। दावा है कि फरवरी-मार्च में शताब्दीनगर और जून में मोदीपुरम तक का सफर होने लगेगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक रैपिड रेल कॉरिडोर में नमो भारत ट्रेन से यात्रा कर इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही अब रैपिड रेल का संचालन मेरठ साउथ (परतापुर) से न्यू अशोक नगर तक 55 किलोमीटर के कॉरिडोर में शुरू हो गया।
मेरठ में परतापुर से अब लोग आराम से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर तक की यात्रा करने लगे। अब रैपिड का अगला चरण मेरठ में शताब्दीनगर है, जो फरवरी-मार्च में चालू होने की संभावना है। मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक तीनों स्टेशन परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर फाइनल टच में है।
मेरठ में कुल 23 किमी का है रैपिड रेल कॉरिडोर
मेरठ शहर में मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम के बीच कुल 23 किलोमीटर का रैपिड रेल कॉरिडोर है, जिस पर जून तक हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो दोनों का संचालन होना है। इसके साथ ही रैपिड रेल का कॉरिडोर मेरठ में मोदीपुरम से दिल्ली में सराय काले खां के बीच 82 किलोमीटर का हो जाएगा, मात्र 50 मिनट में सफर हो सकेगा। इसी तरह मेरठ शहर में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर में मेरठ मेट्रो का संचालन होना है। एनसीआरटीसी का दावा है कि सिविल वर्क पूर्ण हो चुका है। सभी स्टेशनों को फाइनल टच दिया जा रहा है।
मेरठ में रैपिड मेट्रो स्टेशन
मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम
मेरठ में मेट्रो के स्टेशन
मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कालोनी (गांधीबाग), डोरली, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम, मोदीपुरम डिपो