UP Meerut man hostage in Saudi Arab to be sent to Syria for becoming Jihadi Travel Agent Arrested यूपी के युवक को जिहादी बनाने की कोशिश, सऊदी अरब में बंधक बनाकर ये करने की थी तैयारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut man hostage in Saudi Arab to be sent to Syria for becoming Jihadi Travel Agent Arrested

यूपी के युवक को जिहादी बनाने की कोशिश, सऊदी अरब में बंधक बनाकर ये करने की थी तैयारी

  • यूपी में मेरठ के किठौर निवासी युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल करने का प्रयास किया गया। दुबई में युवक का पासपोर्ट भी आरोपियों के कब्जे में है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मेरठSun, 13 April 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के युवक को जिहादी बनाने की कोशिश, सऊदी अरब में बंधक बनाकर ये करने की थी तैयारी

यूपी में मेरठ के किठौर निवासी युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल करने का प्रयास किया गया। दुबई में युवक का पासपोर्ट भी आरोपियों के कब्जे में है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है। एटीएस व एनआईए से भी जांच कराने की मांग की गई है। परिजनों ने टूर एंड ट्रेवल्स मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला मौसमखानी निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल अहमद 26 मार्च को उमरा करने सऊदी गया था।

बताया जा रहा है कि टिकट और बाकी बंदोबस्त किठौर निवासी अब्दुल्ला टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद अब्दुल्ला की ओर से कराया गया था। अली मुर्तजा का आरोप है कि सऊदी में उनके रहने के लिए रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल कराया था। शहजाद ने उनका पासपोर्ट कब्जे में रख लिया और सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया। अली मुर्तजा का ब्रेनवाश करने के लिए सीरिया में कमांडर बनवाने और 50 हजार डॉलर हर महीने देने का लालच दिया गया।

ये भी पढ़ें:130 लोगों से 80 लाख की जालसाजी कर चुका कबूतरबाज अरेस्‍ट, गैंग का है मास्‍टरमाइंड

सऊदी में फंसे अली मुर्तजा काट्रेवल एजेंट हिरासत में

सऊदी अरब में फंसे अली मुर्तजा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद परिवार दहशत में है। देर शाम किठौर पुलिस ने परिवार से तहरीर ली और ट्रेवल एजेंट को हिरासत में ले लिया। किठौर के मोहल्ला मौसमखानी निवासी रुखसार ने बताया 26 मोर्च को उनके पति अली मुर्तजा उमरा के लिए रवाना हो गए थे। वहां पहुंचने के बाद हर रोज वह उनसे बात करते थे। दो अप्रैल तक ठीकठाक बात हुई लेकिन इसके बाद जब भी फोन आता, उनके पति परेशान दिखाई देते। वह केवल यही बोलते थे बहुत परेशान हूं। इसके बाद फोन कट जाता।

जब तक पासपोर्ट नहीं मिलेगा, तब तक वह वापस नहीं आ सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार सऊदी सरकार से बात कर पति को देश सकुशल वापस मंगवाए। भाई अब्दुल कादिर ने बताया वीडियो से उन्हें अपने भाई की परेशानी का पता चला है। अब रिश्तेदार भी संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने भी सरकार से भाई को वापस बुलाने की अपील की है। वहीं एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि अब्दुल्ला की मदद से अली मुर्तजा को लाने का प्रयास हो रहा है।

टूर एंड ट्रेवल सवालों के घेरे में

अली मुर्तजा ने जिस तरह के आरोप लगाए है, वह बेहद गंभीर हैं। सहारनपुर के एजेंट के साथ टूर एंड ट्रैवल कंपनी पर आरोप लगाए गए हैं। यहां तक बोला जा रहा है हर वर्ष 400 से ज्यादा लोग उमरा के जरिए सऊदी अरब से सीरिया भेजे जा रहे हैं। इसकी एनआईए और एटीएस से जांच कराए जाने की अपील हो रही है।

वहीं अली मुर्तजा की वायरल वीडियो में वह एजेंट व टूर एंड ट्रैवल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। बता रहे हैं उन्हें डीलक्स की सुविधा का भरोसा दिलाया गया था लेकिन 50 हजार वाली वीजा में एडजस्ट कर दिया। गया। जानकारों की मानें तो यह वीडियो एजेंट के खिलाफ गुस्सा हो सकता है। खुलासा अली मुर्तजा से बातचीत के बाद हो सकता है।