Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Man Detained Challan for Threatening Minor boy at petrol pump with piston Shaped Lighter

पेट्रोल पंप पर विवाद के बीच निकाली पिस्टल, पुलिस ने पकड़ा तो हथियार देख रह गए हैरान

यूपी के मेरठ में एक नाबालिग को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की गई। इस मामले से पहले एक मामूली सा विवाद हुआ था इसी बीच किशोर को डराने के लिए पिस्टल निकाली गई। हालांकि बाद में पिस्टल का सच कुछ और सामने आया।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, मेरठSun, 27 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप पर विवाद के बीच निकाली पिस्टल, पुलिस ने पकड़ा तो हथियार देख रह गए हैरान

यूपी के मेरठ में एक नाबालिग को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की गई। इस मामले से पहले एक मामूली सा विवाद हुआ था इसी बीच किशोर को डराने के लिए पिस्टल निकाली गई। हालांकि बाद में पिस्टल का सच कुछ और सामने आया। पुलिस तक बात पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी और पिस्टल दिखाने वाले का चालान भी हुआ। बताया जा रहा है कि मेरठ की टीपीनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद किशोर को पिस्टल दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार महावीरजी नगर निवासी प्रक्षाल जैन 23 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा। पहले पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार युवक से विवाद हो गया। आरोप है युवक ने पिस्टल निकालकर प्रक्षाल पर तान दी। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी वहां से भाग निकला। प्रक्षाल के भाई आरजव की तरफ से टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वाहन का नंबर उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए शनिवार को दबिश डाली और उसे हिरासत में लिया।

ये भी पढ़ें:आधी रात बवाल, प्रेमिका संग आपत्तिजनक हाल में था नाबालिग प्रेमी; बाहर जुट गई भीड़

पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी को पकड़ने के लिए खोजा गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान वीर पार्चा निवासी आलोक विहार ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। उसने बताया जो पिस्टल उसने प्रक्षाल पर तानी थी, वह लाइटर है। अचानक विवाद हुआ और उसने प्रक्षाल को डरा दिया। हालांकि वो केवल एक लाइटर था बल्कि पिस्टल नहीं। ऐसे में पुलिस ने उसका चालान किया। एसएचओ का कहना है आरोपी का 151 में चालान करते हुए 41 के नोटिस पर छोड़ा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें