Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Irani gang Looted Aadati posing as policemen took chain ring wrapped in paper

पुलिस बनकर इरानी गैंग ने आढ़ती को लूटा, पहले कागज में लपेटा सामान फिर शातिर अंदाज में किया पार

मेरठ के सदर बाजार इलाके में इरानी गैंग ने पुलिस बनकर आढ़ती से अंगूठी और चेन लूट ली और फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। कैमरे में वारदात कैद बताई जा रही है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Nov 2024 11:59 AM
share Share

मेरठ के सदर बाजार इलाके में इरानी गैंग ने पुलिस बनकर आढ़ती से अंगूठी और चेन लूट ली और फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। कैमरे में वारदात कैद बताई जा रही है। सदर गंज बाजार निवासी अजय जैन का गेंहू का कारोबार है। उनकी सदर बाजार मंडी में फर्म है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अजय जैन अपने एक दोस्त सचिन गुप्ता के साथ पैदल ही कहीं जा रहे थे। थाने के निकट बाजार से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। अजय और सचिन रुक गए और उनसे बात करने लगे।

बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया था जबकि पीछे वाला बिना हेलमेट था। उसने कहा कि शहर में घटनाएं हो रही हैं। अच्छा होगा कि वह अपनी अंगूठी, चेन उतारकर रख लें। सचिन ने उनके बारे में पूछा तो एक ने पुलिस का आईकार्ड दिखा दिया। अजय जैन ने अंगूठी और चेन उतार ली। अचानक एक बाइक सवार ने कागज निकाला और अंगूठी व चेन अजय के साथ से लेकर उसमें लपेट दी। अचानक कब में इन बदमाशों ने वह कागज बदल दिया और दूसरा खाली कागज पकड़ाकर वहां से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:उड़ान भरने को तैयार थी गोवा-लखनऊ की फ्लाइट, चूहे ने निरस्त कराई

व्यापारियों ने किया हंगामा
अजय जैन से वारदात की भनक लगते ही व्यापारी एकत्र हो गए और थाने आकर उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि लुटेरे खुलेआम घूमकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी है। एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सदर इलाके में ठगी की वारदात सामने आई है। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कई सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें