पुलिस बनकर इरानी गैंग ने आढ़ती को लूटा, पहले कागज में लपेटा सामान फिर शातिर अंदाज में किया पार
मेरठ के सदर बाजार इलाके में इरानी गैंग ने पुलिस बनकर आढ़ती से अंगूठी और चेन लूट ली और फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। कैमरे में वारदात कैद बताई जा रही है।
मेरठ के सदर बाजार इलाके में इरानी गैंग ने पुलिस बनकर आढ़ती से अंगूठी और चेन लूट ली और फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। कैमरे में वारदात कैद बताई जा रही है। सदर गंज बाजार निवासी अजय जैन का गेंहू का कारोबार है। उनकी सदर बाजार मंडी में फर्म है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अजय जैन अपने एक दोस्त सचिन गुप्ता के साथ पैदल ही कहीं जा रहे थे। थाने के निकट बाजार से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। अजय और सचिन रुक गए और उनसे बात करने लगे।
बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया था जबकि पीछे वाला बिना हेलमेट था। उसने कहा कि शहर में घटनाएं हो रही हैं। अच्छा होगा कि वह अपनी अंगूठी, चेन उतारकर रख लें। सचिन ने उनके बारे में पूछा तो एक ने पुलिस का आईकार्ड दिखा दिया। अजय जैन ने अंगूठी और चेन उतार ली। अचानक एक बाइक सवार ने कागज निकाला और अंगूठी व चेन अजय के साथ से लेकर उसमें लपेट दी। अचानक कब में इन बदमाशों ने वह कागज बदल दिया और दूसरा खाली कागज पकड़ाकर वहां से रवाना हो गए।
व्यापारियों ने किया हंगामा
अजय जैन से वारदात की भनक लगते ही व्यापारी एकत्र हो गए और थाने आकर उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि लुटेरे खुलेआम घूमकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी है। एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सदर इलाके में ठगी की वारदात सामने आई है। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कई सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।