Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut family under Ghost fear behaving different two members dead in 15 days

भूत का साया बताने वाले परिवार में 15 दिन में दो मौत, सड़क पर अजीब हरकत करते मिले थे

यूपी के मेरठ में रिठानी के जिस परिवार के सिर भूत का साया बताया जा रहा था, उस परिवार के एक और शख्स की संदिग्ध हालात में में मौत हो गई। भावनपुर इलाके से उसका शव बरामद हुआ। कुछ दिन पहले इसी परिवार के एक युवक की मौत हुई थी

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, मेरठThu, 24 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
भूत का साया बताने वाले परिवार में 15 दिन में दो मौत, सड़क पर अजीब हरकत करते मिले थे

यूपी के मेरठ में रिठानी के जिस परिवार के सिर भूत का साया बताया जा रहा था, उस परिवार के एक और शख्स की संदिग्ध हालात में में मौत हो गई। भावनपुर इलाके से उसका शव बरामद हुआ। कुछ दिन पहले इसी परिवार के एक युवक की मौत हुई थी। पंद्रह दिन के भीतर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से रिठानी के लोगों में दहशत दिखाई दे रही है। परतापुर क्षेत्र में 12 अप्रैल को एक अजीब वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के पांच लोग परतापुर इंटरचेंज के निकट गंदे पानी में बैठ अजीब हरकतें कर रहे थे। पता चला कि यह रिठानी निवासी ओम प्रकाश का परिवार है। परिवार के सिर भूत चढ़ गया है।

पहले तो पुलिस सभी को थाने ले आई, जब कुछ रिश्तेदारों ने आकर गुहार लगाई तो उन्हें छोड़ दिया गया। रिश्तेदारों ने पांचों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अगले दिन परिवार के एक सदस्य 20 वर्षीय अनुज की मृत्यु हो हो गई। 13 अप्रैल को जिला अस्पताल से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि ओम प्रकाश उर्फ टिल्लू व अजय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। बताया कि उसी रात दोनों बिना स्टाफ को सूचना दिए अस्पताल से गायब हो गए। अजय तो सीधे रिठानी स्थित घर आ गया लेकिन ओम प्रकाश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। तभी से रिश्तेदार ओम प्रकाश को तलाश रहे थे।

ये भी पढ़ें:सड़क पर भूत! हाईवे पर उतरा परिवार, रुक गया ट्रैफिक; पुलिस भी दंग

खेत में पड़ा मिला शव

मंगलवार को भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचगांव पट्टी सावल निवासी मूलचंद के खेत में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया और सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो फ्लैश कर दिए। बुधवार सुबह रिठानी निवासी शंकर भावनपुर थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने भाई ओम प्रकाश के रूप में कर दी।

एसएसपी, डा. विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। जल्द उसकी रिपोर्ट आएगी। इसी से मौत की वास्तविक वजह पता चलेगी। जिस तरह की चर्चा है, उसके बाद पुलिस दोनों मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट का अवलोकन करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें