Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut College Alumi old Students at the age of 55 to play Kanche Gilli Danda Old Games

यूपी के इस कॉलेज में 55 की उम्र में लोग खेलेंगे कंचे, गिल्ली-डंडा, देश-दुनिया से पहुंचेंगे पुरातन छात्र

30 नवंबर और एक दिसंबर का दिन मेरठ कॉलेज के लिए खास होगा। 132 साल पुराने इस कॉलेज के पुरातन छात्र दो दिन बचपन के दिनों में खो जाएंगे। यहां ना कोई वीआईपी होगा और ना कोई अध्यक्ष। उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके अधिकांश एल्युमिनाई को कंचे और गिल्ली-डंडा खेलने को मिलेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 Aug 2024 12:53 PM
share Share

30 नवंबर और एक दिसंबर का दिन मेरठ कॉलेज के लिए खास होगा। 132 साल पुराने इस कॉलेज के पुरातन छात्र दो दिन बचपन के दिनों में खो जाएंगे। यहां ना कोई वीआईपी होगा और ना कोई अध्यक्ष। उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके अधिकांश एल्युमिनाई को कंचे और गिल्ली-डंडा खेलने को मिलेगा। बाजरे की रोटी, सरसों का साग होगा। चूल्हा होगा। कुल मिलाकर कॉलेज पांच दशक पुराने जीवन के यादगार पलों को पुरातन छात्रों के जीवन में फिर से उकेरने की कोशिश करेगा।

गुरुवार को प्राचार्य प्रो.युद्धवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें साझा की। प्रो.युद्धवीर सिंह के अनुसार कॉलेज के पास ऐतिहासिक विरासत है और यहां के विद्यार्थी देश-दुनिया में हैं। कॉलेज उक्त तिथि को दो दिन देश-दुनिया से आने वाले दो हजार से अधिक पुरातन छात्रों की मेहमानवाजी का गवाह बनेगा। प्रो.युद्धवीर के अनुसार इन पुरातन छात्रों को उनके बचपन के दिनों का माहौल मिलेगा। कॉलेज एक सर्वश्रेष्ठ पहलवान को गोद लेते हुए उसका मासिक खर्च उठाएगा। प्रत्येक कक्षा में हर सेमेस्टर के टॉपर विद्यार्थी को इनामदियाजाएगा।

ये भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम सदन में अपनी ही पार्टी की मेयर के खिलाफ उठ खड़े हुए पार्षद

कॉलेज में चलेंगे ब्रिज कोर्स
वर्तमान सत्र से कॉलेज एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर केंद्रित ब्रिज कोर्स चलाएगा। प्राचार्य के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्रों के लिए स्कूल से कॉलेज तक के बदलाव को सरल बनाने को यह विशेष कदम होगा। कॉलेज के 20 शिक्षक प्रत्येक कक्षा से 30-30 छात्र-छात्राओं को गोद लेते हुए उन्हें आगे बढ़ाएंगे। मेधावियों को नीट, आईआईटी, एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी, सीजीएल एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। कॉलेज इसी सत्र से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम विद रिसर्च शुरू करने जा रहा है।

महिला हॉस्टल जल्द शुरू
प्राचार्य के अनुसार कॉलेज जल्द छात्राओं के लिए महिला हॉस्टल शुरू करने जा रहा है। कॉलेज इस हॉस्टल को सही कराएगा। एल्युमिनी मीट के बाद कॉलेज ब्वॉयज हॉस्टल को भी सही कराने पर विचार करेगा।

तीन नए कोर्स की भी शुरुआत
प्रो.युद्धवीर सिंह के अनुसार कॉलेज में इसी सत्र से पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ और बीए-एलएलबी कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। जल्द बीए-बीएड कोर्स शुरू किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें