बेटे रहते हैं बीमार इसलिए बहन को चाहिए बेटी, वीडियो कॉल पर पसंद करवा 9 महीने की बच्ची कर ली किडनैप
मेरठ के बड़ौत में बावली गांव से अपह्रत बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो बताया कि बहन को बेटी देने के लिए बच्ची का अपहरण किया था।
मेरठ के बड़ौत में बावली गांव से अपह्रत बच्ची को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो बताया कि बहन को बेटी देने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। बावली गांव के गुरुवार को इसरार की दस साल की बेटी मायरा अपनी नौ महीने की बहन मायसा को गोद में लेकर गली में मस्जिद के पास घूम रही थी। तभी बुर्के में एक महिला मायरा के पास आई और नौ माह की बच्ची मायसा को उसकी गोद से छीनकर भाग गई थी। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की कई टीमे आरोपी महिला की तलाश में जुटी।
पुलिस को जांच में पता चला कि दो बहनें घटना में शामिल है। पुलिस ने दबिश देकर दो बहने स्वेता व प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्वेता ने बताया कि उसकी बहन प्रीति जो दिल्ली में रहती है। उसके दो बेटे है और दोनो आए दिन बीमार रहते है। उसे किसी ने बताया कि अगर वह एक छोटी बच्ची को गोद ले ले तो उसके बेटे सही रहेंगे। इस पर प्रीति ने बावली में रहने वाली अपनी बहन स्वेता और भतीजे तुषार से संपर्क किया। पुलिस ने तुषार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना में प्रयुक्त बुर्का भीबरामदकरलिया।
सीसीटीवी में कैद हुई थी आरोपी महिला
बावली गांव में बच्ची का अपहरण करने वाली महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल महिला की तलाश की थी। बावली गांव से बच्ची को उसकी बड़ी बहन से छीनने वाली महिला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बच्ची के अपहरण की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों अपने छोटे बच्चो का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। अब भी गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव की जिन गलियों में शाम के समय बच्चे खेलते नजर आते थे। उन गलियों में सन्नटा हो रहा है।