Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up me naagin ka intkam snake bit five people sleeping house 3 died forest department took help snake charmers

यूपी में नागिन का 'इंतकाम', घर में सो रहे पांच लोगों को डसा, 3 की मौत, वन विभाग ने लिया सपेरों का सहारा

  • अमरोहा जिले के गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में सांप ने तीन लोगों को डस कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा भी सांप कई लोगों को डस चुका है। सांप के लगातार हो रहे हमले को देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू कर दी हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वरThu, 24 Oct 2024 08:11 PM
share Share

फिल्मों और कहानियों में नाग-नागिन के किस्से आपने बहुत देखे होंगे। कई फिल्मों में नागिन का इंतकाम भी देखा होगा। कुछ इसी से मिलता-जुलता मामला यूपी में भी देखने को मिला है। अमरोहा जिले के गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में सांप ने तीन लोगों को डस कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा भी सांप कई लोगों को डस चुका है। सांप के लगातार हो रहे हमले को देखकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू कर दी हैं। कुछ दिन पहले ही सांप के डसने से भाई-बहन और उसकी मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद इसी सांप ने गांव के एक युवक को डस लिया। कुछ घंटे ही बीते थे कि सांप ने उसकी पत्नी को भी नहीं छोड़ा और उसे भी डस लिया। सांप से बचने के लिए लोग अब खुद को घरों के अंदर भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। वन विभाग भी सांप को पकड़ने के लिए सपेरों का सहारा लेते नजर आया।

मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का है। रविवार की देर रात को घर के फर्श पर सोते समय मजदूर रिंकू जाटव की पत्नी पूनम, इकलौते बेटे कनिष्क और इकलौती बेटी साक्षी को सांप ने डस लिया था, जिससे उन तीनों की ही मौत हो गई थी। इस घटना की अगले ही रात को सांप ने पांच सात घर छोडक़र पड़ोस में रहने वाले प्रवेश को डस लिया था। मेरठ के अस्पताल में कई घंटों तक चले उपचार के बाद जान बचने पर परिजन उसे घर ले आए थे। परंतु कुछ ही घंटों के भीतर मंगलवार की देर रात को सांप ने चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी ममता को डस लिया। जिससे गहरी नींद में सो रही चार बच्चों की मां ममता की चीख निकलते ही परिजनों की आंख खुल गई, जो उसे आनन फानन में स्थानीय चिकित्सक को दिखाने के बाद सीधे लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंच गए। कई घंटों तक चले उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर ममता को चिकित्सकों ने घर भेज दिया। परंतु कुछ ही देर के भीतर अचानक फिर से तबियत बिगड़ने पर परिजन ममता को आनन फानन में मेरठ अस्पताल में ले गए, जहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है।

अब वन विभाग सपेरों का सहारा ले रही

वन विभाग द्वारा मंगलवार को कई घंटों तक नाटक करते हुए बिटौरे से एक सांप को दबोचते हुए उसे ही हमलावर बताकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही थी। परंतु कुछ ही घंटों के भीतर देर रात में प्रवेश की पत्नी ममता को सांप द्वारा डस लिए जाने से वन विभाग के नाटक की पोल खुलकर सामने आने पर ग्रामीणों में व्याप्त नाराजगी और भी बढ़ गई है। जिसे देखते हुए चुप्पी साधना मुनासिब मान रहे वन अधिकारियों ने अब सपेरों का सहारा लिया है। जिन्हें मेरठ जनपद के गांव गेसूपुर से बुलाकर कमलनाथ जोगी के नेतृत्व में गांव की गलियों में बीन बजवाई जा रही है, हालांकि कई घंटों की कवायद के बाद भी कोई सफलता मिल पानी संभव नहीं हो पाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें