Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Temples to Celebrate Shri Krishna Janmashatami on two Days Banke Bihari Temple Check dates

मथुरा के मंदिरों में मतभेद, दो दिन मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बांके बिहारी में इस दिन होगा जन्मोत्सव

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मथुरा के मंदिरों में मतभेद है। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनेगी। बांके बिहारी में इस दिन जन्मोत्सव मनाने की तैयारी है। वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश में अलग दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुरा, दिलीप चतुर्वेदीSun, 11 Aug 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

महायोगी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में मतभेद है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन समेत ब्रज के देवालयों में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्मंटी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। बांके बिहारी मंदिर उदया तिथि का भी समय अलग मान रहा है। ऐसे में भक्तों में भ्रम की स्थिति है।

भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि चंडू नीमच पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को सुबह 3:39 बजे सप्तमी समाप्त होगी और 3:40 बजे भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी लग जाएगी, जो 27 अगस्त को रात्रि 2:20 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कंपिल शर्मा ने बताया कि जन्मस्थान पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनेगी। भगवान का जन्म दिन नक्षत्र, तिथि के अनुसार मनाया जाता रहा है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या राम मंदिर को दान मिले 55 अरब रुपये, 3 सालों में मिले 2 हजार करोड़ रुपये

बांके बिहारी मंदिर में 27 को जन्माष्टमी
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 को व नन्दोत्सव 28 अगस्त को मनाया जायेगा। सेवायत आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी और मंदिर के कुल पुरोहित पंडित छैलबिहारी मिश्र ने बताया कि सौर सिद्धांत के काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित काशी विश्व पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को 8:28 बजे बाद अष्टमी आयेगी। 27 अगस्त को सुबह 6:39 बजे तक रहेगी। इसलिए बांके बिहारी मंदिर में 27 को जन्माष्टमी मनायी जाएगी। 27-28 अगस्त की मध् रात्रि में लगभग 2 बजे साल में सिर्फ इसी दिन होने वाली विशेष मंगला आरती का आयोजन होगा। सुबह श्रृंगार आरती के बाद मंदिर में भव्य नदोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने भगवान कृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी तेज कर दी हैं। शनिवार को हुई बैठक में परिषद के सीईओ एसबी सिंह ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की। वहीं 25 अगस्त से जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरु करने का निर्णय लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें