Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Mother Beaten Sick Daughter with sharp object for not Eating Medicine left her to die

मां बनी हैवान! दवा न खाने पर बीमार बेटी पर धारदार हथियार से वार, मरने की हालत में छोड़ा

मथुरा में थाना जैत के अंतर्गत गांव धौरेरा में कथावाचक की पत्नी ने शुक्रवार रात अपनी बेटी के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटी को उपचार को सौ शैया हॉस्पिटल वृंदावन में भर्ती कराया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मथुराSun, 4 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
मां बनी हैवान! दवा न खाने पर बीमार बेटी पर धारदार हथियार से वार, मरने की हालत में छोड़ा

मथुरा में थाना जैत के अंतर्गत गांव धौरेरा में कथावाचक की पत्नी ने शुक्रवार रात अपनी बेटी के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटी को उपचार को सौ शैया हॉस्पिटल वृंदावन में भर्ती कराया। हालत चिंताजनक होने पर उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। कथावाचक ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में शनिवार को घायल लडकी के पिता व कथावाचक राजेश मिश्रा ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। इसमें कहा कि वह मूलरूप से गांव इमलिया, थाना बार, ललितपुर के रहने वाले हैं। वाले हैं। फिलहाल व धौरेरा में परिवार के साथ रह रहे हैं। वह कथावाचक हैं, इसके चलते अक्सर घर से बाहर रहते हैं। बेटा कपिल मिश्रा पूना में नौकरी करता है। घर पर पत्नी नीलम व बेटी एकता रहती हैं। शुक्रवार को चंपावत, उत्तराखंड में कथा करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पत्नी ने रात करीब साढ़े नौ बजे फोन कर बताया कि बेटी को किसी ने घर में घुस चाकू मारकर घायल कर दिया है। पता चला कि बेटी सिम्स अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर है।

ये भी पढ़ें:129 साल में कभी नहीं चखा दूध-चीनी-तेल का स्वाद, मुरीदों में शिल्‍पा शेट्टी भी

मिश्रा ने तहरीर में पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही धारदार हथियार हथियार से र मारने की नीयत से गले व सिर पर कई बार किये हैं। इससे पूर्व भी पत्नी बेटी पर वार कर चुकी है। पुलिस ने कथावाचक की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटी की तबियत खराब रहती है और वह दवा नहीं खाती थी, इससे परिशान होकर गुस्से में यह कदम उठाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें