Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mathura Kasganj Girl Dies after drowning in Water Filed pothole While Playing with friends 5 children fell 4 saved

खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरे 5 बच्चे, एक को नहीं बचा पाया कोई, मौत

यूपी के कासगंज में बकरी चराने गए पांच बच्चे खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। चार बच्चे सकुशल निकाल लिए गए, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन बच्चे खुद बाहर आ गए और एक को ग्रामीण ने बचाया लेकिन एक बच्ची को निकालने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कासगंजSat, 10 Aug 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला मोड़ में शुक्रवार शाम बकरी चराते समय खेल रहे पांच बच्चे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे। चार बच्चे सकुशल निकाल लिए गए, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक गांव नगला मोड़ निवासी 10 वर्षीय बालिका रक्षा पुत्री राजवीर सिंह शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे चार अन्य बच्चों के साथ बकरियों को चराते समय दामरी के खेत में खेल रही थी। खेलते समय सभी बच्चे एक गड्ढे के पास पहुंच गए, जो गहरा था। उसमें पानी भरा था। अचानक चारों बच्चे पानी में जा गिरे।

तीन बच्चे किसी तरह अपनी जान बचाकर पानी से बाहर निकल आए। एक अन्य बच्चे को पास में मौजूद बुजुर्ग ने बचा लिया। रक्षां गहरे पानी और दलदल में फंस गई। जब तक ग्रामीणों ने उसे बनकाला, तब तक उसकी मौत हो गई। जानकारी पर परिजन पहुंच गए। रक्षा की बहन रिंकी ने बताया कि रक्षां कक्षा 5 की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:10 साल का इंतजार खत्म! आज मुरादाबाद एयरपोर्ट से लखनऊ की पहली उड़ान

पानी भरे हौद में गिरा तीन साल का मासूम, मौत
फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में शुक्रवार को पानी भरे हौद में गिरकर तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। घेर पर अपने दादी बाबा के पास गया था। कछपुरा निवासी जय प्रकाश कुशवाह का तीन वर्षीय बेटा पुष्कर गांव मे बने मकान में माता-पिता के साथ रहता था। गांव के बाहर घेर में उसके दादी बाबा रहते हैं। पुष्कर शुक्रवार को घेर पर गया था। घेर पर पानी की हौद है। वह खेलते-खेलते हौद तक पहुंच गया। किसी प्रकार वह पानी की हौद में गिर पड़ा।

तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की जान गई
शिकोहाबाद के मोहल्ला शंकरपुरी में एक मासूम तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले उसे आनन- फानन में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा (2) निवासी मोहल्ला शंकरपुरी अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। गुरुवार शाम तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। रेलिंग पर चढ़कर अपनी मां को बुलाने लगा। इसी दौरान बालक का नीचे आ गिरा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें