Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mainpuri Road Accident Dumper Hit Roadways Bus Going From Auraiya to Agra 30 injured

मैनपुरी में हादसा! औरैया से आगरा जा रही यूपी रोडवेज बस में डंपर ने मारी टक्कर, 30 घायल

  • औरैया से आगरा जा रही रोडवेज बस में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। घटना करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट आगरा हाईवे पर हुई। डंपर की टक्कर लगी तो बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 29 March 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
मैनपुरी में हादसा! औरैया से आगरा जा रही यूपी रोडवेज बस में डंपर ने मारी टक्कर, 30 घायल

मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट इटावा आगरा हाईवे पर बालू से भरे डंपर ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बस में सवार 35 यात्री चोटिल हो गए। तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और ट्रक को सड़क से हटाया और आवागमन सुचारू कराया। घटना शनिवार सुबह 8:30 बजे की है। आगरा इटावा हाईवे पर मीठेपुर पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर औरैया डिपो की बस सड़क पर खड़े यात्रियों को बैठा रही थी। तभी पीछे से आए बालू से भरे डंपर ने बस में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। अजीतमल से बैठी मंजेश ने बताया कि वह परिवार सहित आगरा जा रही थी। अचानक टक्कर लगी और सभी सामने की सीट से टकरा गए और घायल हो गए। जसवंतनगर से बेटी नजमा ने बताया कि वह फिरोजाबाद जा रही थी। हादसे में वह तथा उनकी बहन घायल हो गए है। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की तहरीरनहीं आई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में पशु तस्कर का हाफ एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

यात्री बोले, टक्कर लगी तो सभी आगे की सीट से टकरा गए

पुलिस ने बताया डंपर को 32 वर्षीय तोमर राजपूत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहम्मदपुर दिबियापुर इटावा चला रहा था। तथा क्लीनर ललित कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी इंदिरा नगर दिबियापुर औरैया भी सवार था। बस चालक धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर निवासी दिबियापुर औरैया ने बताया कि टक्कर से बस का पीछे का शीशा टूट गया है। बस में 35 यात्री सवार थे। सभी चोटिल हुए हैं। तीन यात्री गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें सैफई अस्पताल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें