नीट परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़, सड़कों पर जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने, रेंग रहे वाहन
नीट परीक्षार्थियों की भीड़ से लखनऊ में केकेसी और लखनऊ विश्वविद्यालय के पास जाम की स्थिति बन गई है। केकेसी के पास तीन सेंटरों के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। वाहनों को निकालने में ट्रैफिक पुलिस की टीम लगी हुई है।

नीट परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण यूपी की राजधानी लकनऊ में केकेसी के पास और लखनऊ विवि रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस वाहनों को निकालने में जुटी हुई है। फिर भी एकाएक भीड़ के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ रहा है। नीट की परीक्षा के लिए लखनऊ में कुल 73 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास केकेसी सहित पास के दो अन्य विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यहां दोपहर 12 बजे से ही ट्रैफिक का दबाव बनने लगा।
दोपहर पौने एक बजे तक जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। दबाव के कारण यहां वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। उधर, लखनऊ विवि के गेट नंबर दो पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण हनुमान सेतु से आईटी कॉलेज जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक रेंग रहा है। रविवार का दिन होने के कारण कुछ गनीमत है, नहीं तो उक्त दोनों मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता।
डीसीपी ट्रैफिक, कमलेश दीक्षित ने कहा कि हमारे इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार केकेसी और लखनऊ विवि के गेट नंबर 2 के पास ट्रैफिक का भारी दबाव की सूचना मिली है। दोनों ही स्थानों पर हमारी टीम वाहनों को निकाल रही है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के पास हमारी टीम लगी है। ट्रैफिक का वहां भी दबाव है पर ज्यादा नहीं। हम मान कर चल रहे हैं कि 35 हजार परीक्षर्थियों के साथ अभिभावकों को भी मिला दें तो लगभग 70 हजार लोग आएंगे। उसी के हिसाब से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए हमारी तैयारी है।