इकाना स्टेडियम के पास कार के बोनट पर बैठकर लड़की ने बनाई रील, वीडियो वायरल
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम के पास कार के बोनट पर बैठकर एक लड़की ने रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। रील तेजी से वायरल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए युवाओं की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक वीडियो और वायरल हुई है जिसमें इकाना स्टेडियम के पास कार के बोनट पर बैठ कर एक युवती ने रील बनाई है। ये रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में युवती एक एसयूवी गाड़ी के बोनट पर बैठ कर रील बनाते हुए दिखाई पड़ी है। बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड फिल्म का गाना भी चल रहा है। दावा है कि युवती ने ही इंस्टाग्राम पर ये रील अपलोड किया था। जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल वीडियो कितने दिन पुराना है इसकी जांचकीजारहीहै। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कार्रवाई नहीं हुई है जल्द जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सनरूफ खोल आपत्तिजनक हरकत, वीडियो वायरल
बारिश के दौरान युवती से अभद्रता की घटना के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें 1090 चौराहे के करीब प्रेमी युगल चलती कार में आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आए।
सनरूफ खोल कर अभद्र हरकत कर रहे प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके सामने आने पर गौतमपल्ली पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि मामले का संज्ञान लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वीडियो के सही पाए जाने पर कपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।