Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kaushambi Woman Ran After Buffalo while bathing Daughter 1 and half year old Died of Drowning

नहलाते हुए बच्ची को छोड़कर खुली भैंस के पीछे भागी मां, वापस लौटी तो मरी मिली डेढ़ साल की मासूम

कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव में गुरुवार की शाम पानी से भरे टब में डूबकर डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कौशांबीSat, 9 Nov 2024 11:08 AM
share Share

कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव में गुरुवार की शाम पानी से भरे टब में डूबकर डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गरई गांव के जय सिंह कोल्ड स्टोर में मुंशी हैं। उनकी डेढ़ साल की बेटी गौरी को गुरुवार शाम चार बजे पत्नी लालती देवी स्नान करा रही थी। तभी बाहर बंधी भैंस छूट गई। लालती बेटी को टब में ही छोड़कर भैंस पकड़ने चली गई। लौटीं तो बच्ची अचेत हाल में मिली। परिजन उसे सिराथू के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार की सुबह बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित दंपती को अब सिर्फ एक तीन साल की बेटी पल्लवी भर बची है। सैनी इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें किसी घटना की जानकारी नहीं है। बढ़ती लापरवाही को देखते हुए कहा जा रहा है कि घरेलू काम में आने वाला टब सावधानी की कमी के चलते मासूमों के लिए जानलेवा बन गया है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अब तक पानी भरे टब अथवा बाल्टी में डूबकर पांच मासूमों की जान जा चुकी है। हालिया घटना सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव की है। जहां गुरुवार की शाम चार बजे पानी से भरे टब में डूबकर डेढ़ साल की गौरी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:जुम्मे की नमाज में दो युवकों पर कैंची से हमला, मस्जिद में मची अफरा-तफरी

ये सभी घटनाएं काफी दुखद हैं। इन घटनाओं पर गौर करें तो सभी में लापरवाही ही कारण बनी है। इस बारे में आमजन से बात की गई तो उनका स्पष्ट कहना है कि बच्चों को नहलाते समय उनके पास रहें। उन्हें टब अथवा बाल्टी या टंकी के पास अकेला नहीं छोड़े। कोई दूसरा काम भी तत्काल आ जाए तो भी बच्चे को सुरक्षित करके ही जाएं। क्योंकि कोई भी काम आपके बच्चे से ज्यादा जरूरी नहीं हो सकता। ऐसे में छोटी सी भी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है। अब तक की घटनाएं तो यही बयां कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें