चोरी की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर पथराव, जमकर हंगामा, गांव में फोर्स तैनात
यूपी के कासगंज में पटियाली कोतवाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात एक किसान नेता के घर में चोरी की वारदात हुई। शनिवार को सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगाया। पुलिस-ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। पुलिस पर पथराव कर मारपीट कर दी।

यूपी के कासगंज में पटियाली कोतवाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात एक किसान नेता के घर में चोरी की वारदात हुई। शनिवार को सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगाया। पुलिस-ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। पुलिस पर पथराव कर मारपीट कर दी। इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में फोर्स तैनात है। जानकारी के मुताबिक, पटियाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात मूलचंद्र बघेल पुत्र प्यारेलाल के घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। शनिवार सुबह मूलचंद्र के परिवार ने चोरी की सूचना पटियाली पुलिस को दी।
पटियाली पुलिस और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस और ग्रामीणों में हाथापाई शुरू हो गई। पथराव हो गया। अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने किसान नेता, परिवार से मारपीट की। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने बताया कि कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा ने चोरी की वारदात की रिपोर्ट लिखे जाने और पुलिस मारपीट की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
मूल चंद्र के घर से पांच मई को जानी है बरात
पटियाली कोतवाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात एक किसान नेता के घर में चोरी की वारदात हुई। शनिवार को सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर उनसे मारपीट कर दी। बता दें कि गांव दिउरईया में मूलचंद्र के घर में चोरी हुई। उनके भतीजे की बरात पांच मई को जानी हैं। लेकिन उससे पहले चोरी हो गई।
एसपी, अंकिता शर्मा ने बताया कि पटियाली के गांव दिउरईया में चोरी की वारदात रदात हुई थी। सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने ने पुलिस से हाथपाई शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। उनके विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।