कहीं साजिश तो नहीं कानपुर ट्रेन हादसा, महज 71 मिनट में ट्रैक पर कहां से आया बोल्डर
कानपुर में ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। महज 71 मिनट में ट्रैक पर बोल्डर कहां से आया ये अहम है। ये साजिश थी या हादसा इसको लेकर जांच जारी है। पटना-इंदौर एक्सप्रेस एक घंटे 16 मिनट पहले इसी ट्रैक से सुरक्षित गुजरी थी। अभी तक की जांच साफ तौर पर शरारत या साजिश की ओर इशारा कर रही।
शुक्रवार देर रात से भोर तक न तो पनकी इलाके में आंधी आई और न ही तूफान। बारिश भी तेज हवाओं संग नहीं हुई। इसी ट्रैक से रात 1:16 बजे 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस ठीक उसी जगह से सुरक्षित निकली जहां 2:27 बजे साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हुई। बड़ा सवाल यह है कि सिर्फ 71 मिनट में लोहे का बोल्डर इस ट्रैक पर कहां से आ गया जो रेलवे के किसी उपकरण से संबंधित है ही नहीं। पूरी तरह बाहर का निकला है। इसके साथ और भी कई सवाल हैं जो घटना के पीछे किसी की शरारत या साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं।
रेल मंत्री ने भी दिए साजिश के संकेत
खुद रेलवे के अफसर भी यह मान रहे हैं कि यह शरारत का हिस्सा हो सकता है मगर पूरी स्थिति जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है कि ट्रैक पर रखी गई वस्तु से इंजन टकराया और पटरी से उतर गया। इसमें तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं। इसकी जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस की टीम भी कर रही है।
पुखरायां में पलटी थी पटना-इंदौर एक्सप्रेस
साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने की एक कड़ी पुखराया हादसे से भी जुड़ती नजर आ रही है। 20 नवंबर 2016 को पुखरायां (कानपुर देहात) में पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19321) देर रात 3:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। तब ट्रेन के चौदह डिब्बे पटरी से उतरे थे। घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि इतने ही घायल हुए थे। तब बचाव के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी थी। खास बात यह है कि इस बार जब साबरमती एक्सप्रेस डिरेल हुई उससे ठीक पहले पटना-इंदौर एक्सप्रेस ही यहां से सुरक्षित गुजरी थी।
10 मिनट लेट थी पटना-इंदौर, साबरमती एक घंटे
पटना-इंदौर एक्सप्रेस सिर्फ 10 मिनट लेट थी जबकि साबरमती एक्सप्रेस लगभग एक घंटा लेट गुजरी। पुखराया हादसे में दो बातें निकलकर आईं थीं, पहला यह कि रेल पटरी टूटी हुई थी जो किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। दूसरी यह कि पुराने आईसीएफ कोच आपस में लड़ गए जिससे हादसा बड़ा हो गया। दोनों हादसे में एक कड़ी और जुड़ रही है।
पुखराया हादसा 3:10 बजे रात को हुआ था जबकि पनकी में साबरमती एक्सप्रेस 2:27 बजे डिरेल हुई। पनकी और पुखरायां के घटनास्थल के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। दोनों घटनाओं के बीच समय की दूरी सिर्फ 43 मिनट की है। यह संयोग भी हो सकता है। मगर पूरी जांच में इन बिंदुओं कोभीरखागयाहै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।