Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanpur CM Yogi Adityanath Visit Opposition Leader House Arrest Amitabh Bajpayee Protest with Jhunjhuna toy

सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए विपक्षी नेता घरों में नजरबंद, अमिताभ बाजपेयी ने झुनझुना लेकर जताया विरोध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर में विपक्षी नेताओं को आज सुबह से घरों में नजर बंद कर दिया गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया। कहा कि सीसामऊ विधानसभा को झुनझुना ही मिलेगा। उन्होंने समर्थकों संग झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 29 Aug 2024 02:17 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर में विपक्षी नेताओं को आज सुबह से घरों में नजर बंद कर दिया गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया। कहा कि सीसामऊ विधानसभा को झुनझुना ही मिलेगा। उन्होंने समर्थकों संग झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर रहे हैं। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 15 वार्ड है जबकि विकास कार्यों की घोषणा सिर्फ 9 वार्डों के लिए की जा रही है। यह वहां की जनताकेसाथधोखाहै।

उन्होंने कहा कि कानपुर के लिए विकास कार्यों की घोषमा होनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी का ध्यान केवल सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव पर लगा है। सीएम को जाति और धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए था। सीएम योगी आज झुनझुना लेकर आए हैं। आज जिन कामों की आज घोषणा होगी ये पूरे नहीं हो पाएंगें। हम सीएम के लाए झुनझुने से संबंधित ज्ञापन के माध्यम से हम अपनी बात रखेंगे।

ये भी पढ़ें:MMMUT दीक्षांत समारोह में रॉकेट साइंटिस्ट नम्बी नारायणन को डीएससी की मानद उपाधि

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी गुरुवार को कानपुर में 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। सीसामऊ इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। वह अपने कर्मों की वजह से आज जेल में है, इसलिए उसकी विधायकी गई। यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का चरित्र देखना है तो कन्नौज में देखिए। सपा का नवाब ब्रांड ने कैसे अनैतिक काम किया। अवैध कब्जा कर बेटियों की इज्जत के साथ कैसे खिलवाड़ करते हैं। यह कन्नौज में देखा है। सपा के लोग काले कारनामों के लिए जाते हैं। मैं आपको एहसास दिलाने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दीजिए। मां गंगा की धरती में विकास की लहर दौड़नी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें