सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए विपक्षी नेता घरों में नजरबंद, अमिताभ बाजपेयी ने झुनझुना लेकर जताया विरोध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर में विपक्षी नेताओं को आज सुबह से घरों में नजर बंद कर दिया गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया। कहा कि सीसामऊ विधानसभा को झुनझुना ही मिलेगा। उन्होंने समर्थकों संग झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर कानपुर में विपक्षी नेताओं को आज सुबह से घरों में नजर बंद कर दिया गया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर से ही एक वीडियो जारी किया। कहा कि सीसामऊ विधानसभा को झुनझुना ही मिलेगा। उन्होंने समर्थकों संग झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर रहे हैं। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 15 वार्ड है जबकि विकास कार्यों की घोषणा सिर्फ 9 वार्डों के लिए की जा रही है। यह वहां की जनताकेसाथधोखाहै।
उन्होंने कहा कि कानपुर के लिए विकास कार्यों की घोषमा होनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम योगी का ध्यान केवल सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव पर लगा है। सीएम को जाति और धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए था। सीएम योगी आज झुनझुना लेकर आए हैं। आज जिन कामों की आज घोषणा होगी ये पूरे नहीं हो पाएंगें। हम सीएम के लाए झुनझुने से संबंधित ज्ञापन के माध्यम से हम अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी गुरुवार को कानपुर में 725 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। सीसामऊ इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा- पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब पूर्व राष्ट्रपति कानपुर आए थे, उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था। वह अपने कर्मों की वजह से आज जेल में है, इसलिए उसकी विधायकी गई। यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का चरित्र देखना है तो कन्नौज में देखिए। सपा का नवाब ब्रांड ने कैसे अनैतिक काम किया। अवैध कब्जा कर बेटियों की इज्जत के साथ कैसे खिलवाड़ करते हैं। यह कन्नौज में देखा है। सपा के लोग काले कारनामों के लिए जाते हैं। मैं आपको एहसास दिलाने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दीजिए। मां गंगा की धरती में विकास की लहर दौड़नी चाहिए।