Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanpur 41 Thousand people including Income Tax Filers eating Free ration From Government to take Action

आयकर भरने वाले लोग भी खा रहे मुफ्त राशन, 41 हजार लोगों पर होगा एक्शन

आयकर भरने वाले 41 हजार लोग मुफ्त राशन खा रहे हैं । ये जानकारी आपूर्ति विभाग मुख्यालय के डाटा से हुई जिससे कानपुर जिले के अफसर हैरान हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को सत्यापन के लिए डाटा सौंपा गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 Aug 2024 08:06 AM
share Share

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी के कानपुर जिले में आयकर भरने वाले 41,873 लोग मुफ्त का राशन खा रहे हैं। यही नहीं पांच एकड़ जमीन वाले 5427 अमीर किसान भी यह सुविधा ले रहे हैं। आपूर्ति विभाग मुख्यालय ने जब ऐसे लोगों का ब्योरा आपूर्ति विभाग को भेजा तो अफसर हैरत में पड़ गए। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को ऐसे लोगों का डाटा सौंपा गया है। जल्द सभी आयकर भरने वाले और पांच एकड़ से अधिक जमीन वालों का राशन कार्ड निरस्त होगा।

जिले में 63,148 अंत्योदय और 7,55,788 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं। शासन के आदेश पर राशन कार्ड से फ्री में राशन लेने वाले अपात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इस कड़ी में सबसे पहले पति की मौत के बावजूद राशन लेने वाली विधवाओं के राशनकार्ड से पति का नाम हटाया गया।

अब आयकर और क्रय केंद्र में गेहूं-चावल बेचने वाले राशन कार्डधारकों को देखा जा रहा है। सभी जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को आयकर भरने वाले और क्रय केंद्र में गेहूं-चावल बेचने वालों का ब्योरा दिया गया है। अब उनकी घर-घर जाकर आपूर्ति निरीक्षक के स्तर से जांच और सत्यापन हो रहा है। ऐसे कार्डधारकों को राशन कार्ड की सूची से हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP के 45 लाख लोगों के इलाज पर 7000 करोड़ खर्च, आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी आगे

पैन-आधार ने खोली सारी पोल
पैन और आधार कार्ड की अनिवार्यता ने इन राशन कार्डधारकों की पोल खोल दी है। अन्य योजनाओं में भी इसी तरह से सत्यापन हो रहा है। सभी अपात्रों को सरकारी योजनाओं के लाभ से बाहर किया जाएगा। इसी के जरिए ही आयकर भरने वाले राशनकार्ड धारकों का पता लग सका है।

आयकर वाले शहर और राशन बेचने वाले गांव में अधिक
जारी डाटा में आयकर भरने वाले राशनकार्ड धारक सबसे ज्यादा 36,888 शहर में हैं। इसमें सबसे ज्यादा जूही में 9249 और किदवई नगर में 6349 हैं। ऐसे ही क्रय केंद्र में राशन बेचने वाले कार्डधारक सबसे ज्यादा 4383 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इसमें सबसे ज्यादा बिल्हौर में 1501 और शिवराजपुर में 1046 हैं।

जिलापूर्तिअधिकारी, राकेश कुमार ने कहा कि आयकरदाता और क्रय केंद्र में गेहूं-चावल बेचने वाले राशनकार्ड धारकों का पूरा ब्योरा आया है। उनका सत्यापन कराया जा रहा है। जल्द ही पूरी स्थिति साफ होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें