Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up ias promotion good news for 95 ias officers of up before the new year promotion orders issued

UP IAS Promotion: यूपी के 95 आईएएस अफसरों को नए साल पर तोहफा, प्रमोशन के आदेश जारी

  • यूपी के 95 आईएएस अफसरों के लिए नए साल से पहले क्रिसमस पर खुशखबरी आई है। अफसरों को प्रमोशन और सेलेक्‍शन ग्रेड देने के आदेश जारी हो गए हैं। प्रमोशन एक जनवरी 2025 या फिर कार्यभार ग्रहण करने की तारीख, जो भी बाद में हो, से लागू होंगे। आईएएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों डीपीसी की बैठक हुई थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 25 Dec 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on

UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश के 95 आईएएस अधिकारियों के लिए क्रिसमस पर खुशखबरी आई है। उन्‍हें अगले साल एक जनवरी से प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने बुधवार को विभिन्न बैच के इन आईएएस अधिकारियों की प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। 2009 बैच के आईएएस अफसर विशेष सचिव से सचिव और 2000 बैच के आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव के रूप में प्रोन्नत हो गए हैं। अब जल्द इन अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल होगा। कई जिलों के डीएम व कमिश्नर में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

यह अधिकारी प्रमुख सचिव होंगे

वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव व रणवीर प्रसाद सुपर टाइम वेतन मान (रुपये 182,200- रुपये 2,24,100) में प्रोन्नत किया गया है। इसी बैच के अमित गुप्ता को इस वेतमान में इस शर्त के साथ प्रोन्नत किया गया है कि वह अगले दो साल में वह अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम अवश्य पूरा करेंगे। 2000 बैच के ही दीपक अग्रवाल को भी इसी शर्त के साथ प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

यह अधिकारी सचिव पर प्रोन्नत

2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों में सुपर टाइम वेतनमान (1,44,200 रुपये -2,18,200 रुपये) में प्रोन्नत किया गया है। यह सब सचिव में प्रोन्नत हुए हैं। इनमें ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हीरा लाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय व नरेंद्र प्रसाद पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा 18 अन्य आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम वेतनमान (1,44,200 रुपये -2,18,200 रुपये) में प्रोन्नत किया गया है। इनके साथ अगले दो साल में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने की शर्त भी लगाई गई है। इन प्रोन्नत अधिकारियों में सूर्य पाल गंगवार, डॉ रुपेश कुमार, अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, . राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, व इंद्र विक्रम सिंह शामिल हैं। इसी बैच की शुभ्रा सक्सेना, व अदिति सिंह को इसी वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

वर्ष 2010 के भवानी सिंह खंगारौत को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है। उन्हें अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। वर्ष 2011 बैच के संजय कुमार यादव को सलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है। उन्हें भी अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा।

2012 बैच के 47 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड

2012 बैच के 22 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में अमित कुमार बंसल, ए. दिनेश कुमार, शिव प्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेष नाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्री हरिप्रताप शाही, अरुण प्रकाश राम सिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार द्वितीय, डॉ. चंद्र भूषण , ब्रज राज सिंह यादव, सुरेंद्र पताप सिंह, महेंद्र वर्मा, व राहुल सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा 2012 बैच के ही अन्य 23 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड (रुपये 123100- रुपये 215900) में प्रोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, डॉ. उज्जवल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, शर्मा प्रशांत, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी इंदुमति, अरुण कुमार, चंद्र विजय सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टीके शिबु, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार प्रथम, राधे श्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय, प्रवीण मिश्र शामिल हैं। इन सभी को अगले साल 2025 में अनिवार्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। इसी बैच की यशु रूस्तगी व विभा चहल को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें