पति के सांवले रंग से परेशान पत्नी ने की आत्महत्या, शादी के चार महीने बाद फांसी लगाकर दी जान
हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला सीयल खेड़ा जैन गली में मंगलवार को विवाहिता ने पति के सांवले होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मायके के लोग भी आ गए।
हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला सीयल खेड़ा जैन गली में मंगलवार को विवाहिता ने पति के सांवले होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मायके के लोग भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मोहल्ला सीयल खेड़ा जैन गली निवासी तौफीक बैल्डिंग का काम करता है। उसका चार महीने पहले ही 25 वर्षीय सिमरन पुत्री सुनहरी निवासी बरौला जाफराबाद अलीगढ़ के साथ निकाह हुआ था। तौफीक अपनी पत्नी के साथ घर में अकेला रहता था।
मंगलवार को तौफीक काम पर चला गया। उसके जाने के बाद घर के कमरे में सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ले के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना उसके पति को दी तो वह घर पहुंच गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस पहुंच गई। इस मामले की सूचना मिलने पर उसके मायके के लोग भी आ गए।
मायके वालों ने शव का पोस्टमार्टम न कराया जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने कानूनी नियमों का हवाला देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
महिला को शुरू से पसंद नहीं था पति
घटनास्थल पर मौजूद मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन की चार माह पहले ही शादी हुई थी। बहन को पति शुरू से ही पसंद नहीं था, क्योंकि पति सांवला था। उनकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।