Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Hathras Mohan Chauhan threaten to kill Ramjilal Suman announce reward of 25 lakhs for killing

हिंदूवादी नेता का ऐलान- रामजीलाल सुमन को मारूंगा गोली, किसी और ने मारा तो दूंगा 25 लाख ईनाम

  • हाथरस के जवां क्षेत्र के हिंदूवादी नेता मोहन चौहान ने सपा सांसद को गोली मारने की धमकी दी है। उन्होंने रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को 25 लाख का इनाम देने की घोषणा भी दी। हिंदूवादी नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 30 March 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
हिंदूवादी नेता का ऐलान- रामजीलाल सुमन को मारूंगा गोली, किसी और ने मारा तो दूंगा 25 लाख ईनाम

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान पर विवाद जारी है। अब राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। साथ ही मोहन चौहान ने कहा कि यदि संगठन का कोई कार्यकर्ता ऐसा करता है तो उसे 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदूवादी नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर 25 लाख के इनाम की बात कही है। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन जहां भी तू मिलेगा वहीं गोली मारूंगा।

जवां थाना क्षेत्र के गांव कोटा बहादुरपुर निवासी मोहन चौहान ने अपनी वीडियो में कहा कि ये वादा करता हूं की आप सभी ने मेरा साथ देकर मेरा साहस बढ़ाया है। करणी सेना के कार्यकर्ता दूर दराज से आए लाठियां-डंडे खाए। सैंकड़ों सपा के गुंडा, माफिया छतों पर छिपे बैठे थे। मुझे दुख है कि मेरे भाईयों को चोटें लगीं। सुन ले रामजीलाल सुमन जहां भी मिलेगा सीधे गोली मारूंगा और कोई भी मेरा भाई बीच में किसी भी समय में गोली मारता है तो 25 लाख का इनाम हमारा संगठन देगा।

ये भी पढ़ें:मीर अनीस के मकबरे को कुर्की का वारंट जारी किया, नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली

एक अन्य वीडियो में मेहन चौहान ने कहा कि हमें अपमान बर्दाशत नहीं है। महाराणा सांगा जी वीर थे। उनके शरीर पर 80 घाव थे, एक पैर नहीं था, एक हाथ नहीं था, आंख नहीं थी फिर भी वे लड़ते रहे। किसी से मदद नहीं मांगी। वो वीर थे। हमारे समाज के, हमारे इतिहास से कोई छेड़छाड़ करेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं। जो भी रामजी लाल सुमन को कोई गोली मारेगा तो 25 लाख इनाम देंगे। किसी के मारने से पहले हमें मिल गया तो हम गोली मारेंगे और रामजी लाल के माफी न मांगने तक यही बयान रहेगा।

गौरतलब हो कि सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया और विरोध में उतरी करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के घर में तोड़फोड़ भी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें