Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Hapur Double Murder Mother Daughter Strangled to death dead bodies found decomposing

डबल मर्डर: घर में मिले मां-बेटी के सड़े हुए शव, गला घोंटकर कत्ल, हत्यारा कौन में उलझी पुलिस

यूपी के हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा स्थित सहारा सिटी कॉलोनी में शनिवार को बंद मकान में मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 29 Sep 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
डबल मर्डर: घर में मिले मां-बेटी के सड़े हुए शव, गला घोंटकर कत्ल, हत्यारा कौन में उलझी पुलिस

यूपी के हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा स्थित सहारा सिटी कॉलोनी में शनिवार को बंद मकान में मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। मकान के बाहर ताला लगा था, जबकि शवों के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टयता मां-बेटी की गला घोंटने से मौत की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार गांव शेखपुर खिचरा स्थित सहारा सिटी कॉलोनी में 60 वर्षीय कोशर अपनी 25 वर्षीय बेटी शहजादी उर्फ खुशबू के साथ रहती थी।

शहजादी की दो शादी हुई थीं, जिसके बाद दोनों पति शाकिर और समीर उसे छोड़कर चले गए थे। कोशर ने करीब चार माह पूर्व कॉलोनी में प्लॉट लिया था, जिसके बाद मकान बनाया था। ऐसा बताया जाता है कि कोशर और शहजादी के साथ समीर भी यहां रह रहा था। शनिवार की सुबह मकान से उठ रही दुर्गंध से पड़ोस के रहने वाले सलीम प्रधान ने 112 पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना पर 112 पुलिस ने पहुंचकर बंद मकान का ताला तोड़कर मां और बेटी के शव को चारपाई पर पड़ा देखा था।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर एएसपी विनीत भटनागर और सीओ अनीता चौहान को सूचना दी। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच शुरू करदी।एएसपी, हापुड़, विनीत भटनागर ने कहा कि काफी दिनों से मकान का गेट नहीं खुला था। सूचना पर पहुंचकर गेट खोलकर मां बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दोनों शव चार दिन पुराने लग रहे है। गला दबाकर मां बेटी की हत्या की गई है। पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:नौकरी के साथ खुलेंगे संभावनाओं के द्वार, CM योगी ने बताया सबको रोजगार का प्‍लान

पति पत्नी और वो के बीच फंसी है मर्डर मिस्ट्री
मां बेटी के दोहरे हत्याकांड से आसपास के क्षेत्र में दशहत फैल गई। सभी की जुबां पर एक ही सवाल है आखिर मां बेटी का हत्यारा कौन है ? हत्याकांड को लेकर लोगों के जहन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच में पति पत्नी और वो की मिस्ट्री को लेकर जांच शुरू कर दी है। धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा में एक मकान में इतनी बदबू उठी की लोगों का आसपास में खड़ा होना मुश्किल हो गया था। हर कोई बदबू को लेकर परेशान था। सभी की निगाह बंद मकान पर पड़ी कि बदबू के कारण सभी बाहर आ गए, लेकिन इस मकान से कोई बाहर नहीं आया। इसको लेकर शक हुआ और मकान को खटखटाया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

मकान के पास पहुंचते ही बदबू बढ़ने से ग्रामीणों को यकीन हो गया कि मकान से ही बदबू आ रही है और 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़कर खोला तो ग्रामीणों ने दो शवों को पड़े देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। हत्याकांड को लेकर हर कोई सहम गया था। दोहरे हत्याकांड से पुलिस में अफरा तफरी मच गई। उधर पुलिस ने मुखबिर तंत्र के साथ साथ सर्विलांस टीम की मदद लेकर जांच को आगे बढ़ा दिया है। पुलिस के सामने एक ही सवाल है कि आखिर हत्यारा कौन है? ऐसा कोई बेदर्द है जिनसे मां के साथ बेटी की एक साथ हत्या कर दी। हत्याकांड में एक व्यक्ति शामिल था या अन्य भी शामिल थे इसको लेकर भी पुलिसजांचकररहीहै।

25 साल पहले हो गई थी कौसर के पहले पति की मौत
कौसर मूल रूप से ग्राम हद्यपुर की रहने वाली थी। उसका पति याद इलाही की 25 साल पहले मौत हो गई। थी। इसके बाद करीब 16 साल पहले कौसर ने मेरठ निवासी एक व्यक्ति से शादी कर ली थी। कौसर जहां और शहजादी उर्फ खुशबू के साथ धौलाना के खिचरा में आकर रहने लगी थी।

शवों के पास मिला मोबाइल खोलेगा राज
गांव शेखुपर खिचरा स्थित सहारा सिटी कॉलोनी स्थित बंद मकान से मां बेटी का चार से पांच दिन पुराना शव पुलिस ने बरामद किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मकान का बैनामा और शवों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है पुलिस ने दोनों साक्ष्यों को बरामद कर अपने कब्जे में लिया है। मृतका के पास से मिले फोन की पुलिस कॉल डिटेल निकाल रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाएं है। पुलिस हर बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। आस पास के रहने वाले लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे है।

सहारा सिटी कॉलोनी में बंद मकान में मां बेटी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आस पास के लोगों का कहना है कि मृतका कोशर और शहजादी एक फैक्ट्री में मजदूरी कर पालन पोषण कर रही थी। लेकिन मकान पर बहुत से लोगों का आना जाना था। चार माह पूर्व ही मकान को बनाया गया था। करीब एक साल पूर्व मकान का बैनामा कराया गया था। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें