Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Hamirpur Students fight over Photo viral with School teacher one injured with knife

मैम के साथ खिंचवाई फोटो वायरल करने पर चाकूबाजी, दूसरे स्कूल में जाकर किया लहूलुहान

  • गणतंत्र दिवस पर स्कूल की मैम के साथ खींची गई फोटो वायरल कर देने पर दो छात्रों के बीच मंगलवार दोपहर को चाकू चल गए। इसमें 11वीं का छात्र घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी 12वीं के छात्र को हिरासत में लिया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, हमीरपुरWed, 29 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
मैम के साथ खिंचवाई फोटो वायरल करने पर चाकूबाजी, दूसरे स्कूल में जाकर किया लहूलुहान

गणतंत्र दिवस पर स्कूल की मैम के साथ खींची गई फोटो वायरल कर देने पर दो छात्रों के बीच मंगलवार दोपहर को चाकू चल गए। इसमें 11वीं का छात्र घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी 12वीं के छात्र को हिरासत में लिया है। दोनों अलग-अलग इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। सदर कोतवाली के एक गांव में रहने वाले घायल छात्र ने बताया कि 26 जनवरी को उसने अपनी एक मैम के साथ फोटो खिंचवाई थी। उस फोटो को दूसरे स्कूल में पढ़ने वाले 12 वीं के छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसका उसने विरोध जताया था।

मंगलवार को परीक्षा देकर वह उसके कॉलेज के बाहर पहुंच गया। यहां दोनों में कहासुनी के बाद विवाद होने लगा। इस बीच उसने जेब से चाकू निकालकर सिर पर हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। कॉलेज के बाहर चाकूबाजी से हड़कंप मच गया। वहीं आरोपी छात्र का कहना है कि 11वीं का छात्र अपने कई साथियों के साथ स्कूल के बाहर आया और मारपीट करने लगा। खुद के बचाव में उसने चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:आज से यूपी के फतेहगढ़ में अग्निवीर भर्ती शुरू, जानें तारीख-भर्ती रैली कार्यक्रम

कोतवाल राकेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फोटो वायरल करने की वजह से विवाद के बाद चाकूबाजी हुई है। घायल की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों में हुई मारपीट की घटना से लोगों में रोष है। लोगो ने इसकी निंदा की है।

महिला के साथ महिलाओं ने की मारपीट

भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में मंगलवार सुबह आधा दर्जन महिला-पुरुषों ने एक महिला को घर से घसीटकर जमकर पीटा और मंगलसूत्र, कान के बाले, मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी के साथ थाने में की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। । सीओ के आदेश पर पीडि का देर शाम डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।

गोहटा निवासी रेखा कुशवाहा ने बताया कि वह अपने नलकूप में रहती है। मंगलवार को सुबह सात बजे गांव निवासी एक ही परिवार के आधा दर्जन के आसपास महिला-पुरुषों ने उसे बाल पकड़कर घर से बाहर निकालकर मारापीटा। जिससे उसका एक दांत टूट गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस चौकी इंगोहटा के साथ मामले की शिकायत थाना पहुंचकर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़िता एसपी से मिली और शिकायत सौंपकर घटना से अवगत कराया। । देर शाम सीओ सदर राजेश कमल के आदेश पर पीड़िता का कॉद्रयी करीक्षण याचिका स्वास्थ्य इंगोहटा के इंचार्ज शिवशंकर पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें