Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up government gives green signal to chandigarh university private world level campus to be built in unnao

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को यूपी सरकार की हरी झंडी, उन्‍नाव में बनेगा वर्ल्‍ड लेवल कैंपस; फ्यूचर ओरिएंटेड होगी पढ़ाई

  • उत्‍तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लखनऊ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के निदेशक जय इंदर सिंह संधू को विश्वविद्यालय परिसर की स्थापना के लिए औपचारिक रूप से प्राधिकरण पत्र सौंपा। उन्नाव कैंपस में 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से 45 भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 02:45 PM
share Share

यूपी सरकार ने उन्नाव में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक यह विश्‍वविद्यालय यूपी में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन कैंपस की स्‍थापना करने जा रहा है। लखनऊ और आसपास के पांच अन्य जिलों को मिलाकर बने राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) में उन्‍नाव का यह कैंपस विश्‍व स्‍तरीय सुविधाओं से युक्‍त होगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लखनऊ में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के निदेशक जय इंदर सिंह संधू को विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए औपचारिक रूप से प्राधिकरण पत्र सौंपा। उन्नाव कैंपस में 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से 45 भविष्योन्मुखी (future-oriented ) पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। इसमें डेटा साइंस और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित स्‍नातक (यूजी) और परास्‍नातक (पीजी ) के कोर्स भी होंगे।

इस बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए राज्‍यसभा सांसद और चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति सतनाम सिंह संधू ने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय पिछले एक दशक से अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त भारत का प्रमुख विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय का विशाल 100+ एकड़ का स्मार्ट कैंपस हाल ही में घोषित लखनऊ राज्य राजधानी क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बन रहा है। यह अत्याधुनिक तकनीक और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ 21वीं सदी में शिक्षा को फिर से परिभाषित करेगा। यह परिसर ग्राउंड-ब्रेकिंग इनोवेशन की भावना को प्रज्वलित करने और समग्र शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की अपार क्षमता का लाभ उठाएगा। उन्होंने कहा कि इस नए कैंपस के अंतर्निहित लाभों में एक बेजोड़ गतिशील और अनुकूलनीय पाठ्यक्रम शामिल होगा। साथ ही नवीनतम शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच भी होगी। यह उन छात्रों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव होगा जो एक आधुनिक और प्रगतिशील शैक्षिक अनुभव चाहते हैं जो उन्हें 21वीं सदी के लगातार विकसित होते परिदृश्य में सफल होने के लिए तैयार करता है।

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के निदेशक जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के भारत के पहले एआई एकीकृत भविष्यवादी परिसर में पहला शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होगा। इसमेंवास्तविक दुनिया की समस्या-समाधान अनुप्रयोगों के साथ-साथ सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए पांच अलग-अलग धाराओं में 45 भविष्यवादी पाठ्यक्रम होंगे। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारत के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा, "हमारे उन्नाव कैंपस में इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, हेल्थ एंड एप्लाइड साइंसेज और लिबरल आर्ट्स में हमारे भविष्य के पाठ्यक्रम, अवधारणाओं की गहरी समझ रखने वाले अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों को बढ़ावा देंगे। उन्हें न केवल नौकरी चाहने वाले बल्कि भविष्य के नौकरी निर्माता बनने के लिए तैयार करेंगे। उन्नाव कैंपस में प्रतिष्ठित संकाय, जिसमें डॉक्टरेट और व्यापक उद्योग अनुभव वाले प्रतिष्ठित विद्वान शामिल हैं। अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता और शिक्षण के प्रति जुनून के साथ छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाएंगे।"

इस मौके पर यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस निर्णय से उत्तर प्रदेश में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए क्रांतिकारी होगा। उन्‍होंने कहा कि यह न केवल छात्रों को उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच प्रदान करेगा, बल्कि राज्य के शैक्षिक परिदृश्य में एक नया अध्याय भी लिखेगा। उन्नाव में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उच्च शिक्षा के मानकों में सुधार होगा। इससे राज्य के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर खुलेंगे। यह अत्याधुनिक संस्थान छात्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करेगा, जो उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में खुद को स्थापित करेगा, जो छात्रों के करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

ये पाठ्रयक्रम होंगे शुरू

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए जय इंदर सिंह संधू ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के उन्नाव परिसर में कंप्यूटर अनुप्रयोग, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग, संरचनात्मक इंजीनियरिंग और निर्माण प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम सहित 16 पाठ्यक्रम पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजनेस मैनेजमेंट में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उन्नाव परिसर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एप्लाइड फाइनेंस, इंटरनेशनल अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, ब्रांडिंग एंड एडवरटाइजिंग, फिनटेक, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस और एआई में 14 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पेश करेगा।

जय इंदर सिंह संधू ने बताया कि स्वास्थ्य स्ट्रीम में उन्नाव कैंपस फार्मेसी, फोरेंसिक साइंस, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पोषण और डायटेटिक्स में छह स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। बेसिक और एप्लाइड साइंसेज में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उन्नाव कैंपस बायोटेक्नोलॉजी और डेटा साइंस में दो स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि लिबरल आर्ट्स के तहत पेश किए जाने वाले सात पाठ्यक्रमों में मनोविज्ञान, लिबरल आर्ट्स, कानून, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा शिक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

2012 में हुई थी विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) की स्‍थापना 2012 में हुई थी। जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि तब से यह यूनिवर्सिटी लगातार बढ़ रही है। भारत में निजी विश्वविद्यालयों के बीच शीर्ष रैंकिंग हासिल कर रही है। CU ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत के निजी विश्वविद्यालयों में पहला स्थान हासिल किया। उन्‍होंने बताया कि भारत में अनुसंधान और नवाचार में अग्रणी विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने 2600 से अधिक पेटेंट दायर किए हैं। यह भारत में किसी भी संस्थान द्वारा दायर पेटेंट की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है, जो 32 उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) और 30 अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने अपने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने और विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लोकप्रिय अध्ययन-विदेश स्थलों में शीर्ष रैंक वाले अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ 502 साझेदारियां की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें