अयोध्या राम मंदिर के ताले के बाद अब अलीगढ़ में गोरखनाथ की मूर्ति तैयार, गोरखपुर के मंदिर में होगी स्थापित
अयोध्या स्थित प्राचीन रामलला मंदिर के लिए तैयार हुए ताले के बाद अब अलीगढ़ में तैयार मूर्ति गोरखपुर के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर में स्थापित होगी। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा मूर्ति को फाइनल किया गया था।
अयोध्या स्थित प्राचीन रामलला मंदिर के लिए तैयार हुए ताले के बाद अब अलीगढ़ में तैयार मूर्ति गोरखपुर के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर में स्थापित होगी। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा मूर्ति को फाइनल किया गया था। अलीगढ़ में ताला, हार्डवेयर व आर्टवेयर का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। यहां तैयार होने वाली मूर्तियों में सबसे ज्यादा लड्डू गोपाल, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां देश व विदेशों में सप्लाई की जाती है। इसके अलावा दक्षिण भारत में मूर्तियों का सबसे बड़ा बाजार है।
मूर्ति कारोबारियों के लिए त्योहारी सीजन के अलावा सबसे ज्यादा काम दक्षिण भारत के लिए ही होता है। इन मूर्ति कारीगरों के हाथों से अब गोरखपुर स्थित प्राचीन मंदिर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाली गुरू गोरखनाथ की मूर्ति को तैयार किया गया है। पीतल से तैयार इस मूर्ति की ऊंचाई सात फुट व वजन करीब 500 किलो है। निर्माणकर्ता फर्म के संचालक किशन कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि चार महीने में मूर्ति को तैयार किया जा सका है।
शुरूआत में मूर्ति का सेम्पिल पीस फाइवर का तैयार किया गया था। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सेम्पिल पीस को ओके किए जाने के बाद धातु की मूर्ति बनाई गई। इन दिनों मूर्ति को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि अलीगढ़ से पीतल की मर्ति की देश-विदेशों में बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है।
क्रिसमस के लिए भी बनते हैं गिफ्ट
आर्टवेयर आइटमों में अलीगढ़ में सिर्फ पीतल की मूर्तियां ही नहीं क्रिसमस के लिए दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाने वाले गिफ्ट आईटम भी तैयार होते हैं। दीपावली के मौके पर फैक्ट्रियों में एक सप्ताह का अवकाश होने के बाद क्रिसमम का माल तैयार करने में कारीगर जुट जाते हैं।