Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur Cyber Crime posing as Shudh plus Pan masala owner looted 2 crore 70 lakhs rupees

पान मसाला उद्यमी के नाम पर 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी, मालिक का फोटो लगाकर हड़पी रकम

पान मसाला उद्यमी के नाम पर जीएम से 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी की गई। शुद्ध प्लस के मालिक अमर तुलस्यान की फोटो डीपी पर लगाकर जालसाज ने रुपये ट्रांसफर कराए। कम्पनी का मालिक बनकर जीएम को मैसेज भेजा और पैसे मांग लिए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 15 Nov 2024 08:11 AM
share Share

गोरखपुर में उद्यमी के नाम पर करोड़ों को साइबर ठगी की गई। शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर कंपनी के जीएम से 2.70 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने रुपये विभिन्न खातों में डाले हैं। साइबर थाने की कंपनी के जीम की तहरीर पर पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज किया है। साइबर पुलिस कुल रकम में से अभी तक 45 लाख रुपये ही एक खाते में होल्ड करा पाई है। अन्य खातों की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने गुरुवार को साइबर थाने में तहरीर दी है। इसमें लिखा है कि वह दोपहर के समय कंपनी का काम निपटा रहे थे। अचानक मोबाइल पर एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। मालिक की डीपी लगी थी, उससे मैसेज आया कि मैं नया नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं, एकाउंट नम्बर नंबर भेज रहा हूं, इस पर तत्काल पैसे भेजो। इसके बाद एक बार 90 लाख और दूसरी बार 1.80 करोड़ रुपये ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा ट्रांसफर किए गए।

ये भी पढ़ें:दरगाह पर ना जाएं हिन्दू, मंदिरों में एंट्री को दिखानी होगी मजहबी पहचान: BJP MLA

बाद में मालिक से बात होने पर पता चला कि उन्होंने कोई मैसेज ही नहीं किया ​था। तब पता चला कि जालसाजी हुई है। जीएम ने तत्काल पुलिस में खबर की, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये होल्ड करा दिए गए हैं। बाकी 2.25 करोड़ रुपये फंसे हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रकम कहां और किन खातों में ट्रांसफर हुई है इसकी जानकारी निकाली जा रही है जिससे की साइबर अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें