सफ़र में आफत! 20 से 26 मार्च तक चार ट्रेनें कैंसिल, 12 ट्रेनों के रूट बदले, देखें
- लखनऊ मंडल के मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 20 से 26 मार्च तक ट्रेनों चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

लखनऊ मंडल के मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 20 से 26 मार्च तक ट्रेनों चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं बनारस-लखनऊ सुपरफास्ट, हावड़ा-अमृतसर मेल, पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस, ढंडारीकलां अगरतला को बदले रूट लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
बरेली-रोजा समेत पांच ट्रेनें निरस्त, यात्रियों को परेशानी
उत्तर रेलवे ने बरेली-रोजा समेत अप-डाउन की पांच ट्रेनों को चार, पांच और छह मार्च को निरस्त कर दिया था। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 64177 मुरादाबाद-बरेली और 64176 बरेली-रोजा को चार मार्च की निरस्त की गई। 64175 रोजा-बरेली और 64177 बरेली-मुरादाबाद सवारी गाड़ी पांच मार्च को निरस्त रही। 64553 मुरादाबाद-गाजियाबाद पैसेंजर को छह मार्च को तकनीकी खराबी के चलते निरस्त रही। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
गरीबरथ एक्सप्रेस पहुंची नौ घंटे लेट
12203 अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस कछुआ चाल दौड़ी। गरीबरथ एक्सप्रेस ने यात्रियों को जंक्शन पर नौ घंटे तक इंतजार कराया। यह ट्रेन सुबह 9:29 बजे न पहुंचकर नौ घंटा देरी से शाम को 18:29 बजे पहुंची। ट्रेन आने के चलते 32 लोगों ने टिकट कैंसिल कराकर यात्रा को रद कर दिया। 22355 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र भी करीब एक घंटा देरी से 10:32 बजे पहुंची। मौसम साफ होने के बाद ट्रेनें रफ्तार नहीं पकड़ रहीं हैं। लगातार ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। कई बार तो यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन तक छूट जा रही है और वे टीडीआर फाइल नहीं कर पा रहे।
होली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें शुरू
होली की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे ने तमाम होली स्पेशल ट्रेनें चला दी हैं। साप्ताहिक ट्रेनें हैं, जिनमें कन्फर्म टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। चंडीगढ़-गोरखपुर, नई दिल्ली-दरभंगा, दिल्ली-रक्सौल आदि स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई हैं। सभी ट्रेनों का बरेली में भी स्टॉपेज होगा। रेलवे ने वेटिंग की जगह इन ट्रेनों में कंफर्म टिकटों पर यात्रा करने की अपील की है।