पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा
यूपी के फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज की खातिर एक कैस विवाहिता के साथ 1 ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी।

यूपी के फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज की खातिर एक कैस विवाहिता के साथ 1 ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी। मायकेवालों को पता चला तो बेटी की ससुराल पहुंचे और बेटी गायब मिली। ससुरालीजन मौके से भाग गए थे। लोगों ने बेटी को आगरा भर्ती कराया था। पति समेत सभी ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सल्लो पुत्र शकूर खां निवासी नौढ़ा शांतिनगर थाना रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने अपनी के उसने अपनी बेटी अंजलि की शादी तीन साल पहले नासिर पुत्र फजला निवासी रेस्ट एटा रोड तालाब के पास शिकोहाबाद से की थी। अंजलि के एक बेटी है। अंजलि को आठ दिन तक ससुरालियों ने भूखा प्यासा रखा और उससे बाइक के साथ 50 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज के लिए लाने को कहा। पति नासिर के साथ साथ सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम और देवर छोटू, मौसी श्यामा परेशान करते। सास ससुर और देवर जेठ अंजलि के साथ मारपीट करते हैं।
बेटी पर एक सप्ताह पहले दबाव बनाया कि वह मायके जाए और बाइक के साथ साथ 50 हजार रुपये लेकर आए। अंजलि ने मजदूरी करने वाले पिता से ये मांग पूरी नहीं हो पाने की बात कही। ससुरालियों ने अंजलि को पीटा और फिर चारपाई से हाथ पैर बांध दिए। पति नासिर छुरा लेकर आया और उसकी नाक को काट दिया।
अंजलि लहूलुहान होकर चीखपुकार करने लगी। भीड़ एकत्रित होने पर अंजलि ने ससुरालियों द्वारा नाक काटने की बात बताई। पति ने धमकी दी कि वह दूसरी शादी करेगा। ससुरालीजन उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों को बेटी नहीं मिली। बाद में पता चला कि आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में उसको लोगों ने भर्ती करा दिया था। पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, जेठ नाजिम, देवर छोटू, मौसी सास श्यामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।