Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Etah Man Commit Suicide to scare family Parents do not check thinking fake threat

घर वालों को डराने को युवक ने लगाई फांसी, परिवार ने खाली धमकी समझ नहीं दिया ध्यान, मौत

  • एटा के गांव हिम्मतपुर में शराब के नशे में घरवालों को डराने के लिए युवक ने फांसी लगा ली। फंदा कस गया और जब तक घरवाले कमरे में पहुंचे तक तक युवक की मौत हो चुकी थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, एटाFri, 28 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
घर वालों को डराने को युवक ने लगाई फांसी, परिवार ने खाली धमकी समझ नहीं दिया ध्यान, मौत

एटा के गांव हिम्मतपुर में शराब के नशे में घरवालों को डराने के लिए युवक ने फांसी लगा ली। फंदा कस गया और जब तक घरवाले कमरे में पहुंचे तक तक युवक की मौत हो चुकी थी। घरवालों ने युवक को फंदे से नीचे उतारा और सांस होने की आशंका पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि परिवार से विवाद के बाद युवक ने धमकी दी थी। पुलिस जांच कर रही है।

मामला थाना बागवाला के गांव हिम्मतपुर का है। गांव के निवासी अखिलेश कुमार (26) पुत्र नरेन्द्र कुमार की शादी 16 जनवरी को मैनपुरी जिले से हुई थी। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था। गुरूवार शाम को भी युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और घरवालों को डराने के लिए फांसी लगाने की धमकी देने लगा। घरवालों ने ध्यान नहीं दिया और युवक कमरे में चला गया। कुछ देर बाद युवक गले में फांसी का फंदा डालकर लटक गया। घरवाले कमरे में पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला।

ये भी पढ़ें:आगरा में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड! TCS मैनेजर ने रोते हुए लगाई फांसी

धमकी के कुछ देर बाद घरवालों ने कमरे में जाकर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक को नीचे उतारकर परिवार वाले मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी इसी तरह की धमकी कई बार दी थी। यहां तक कि एक-दो बार वो इस तरह का प्रयास भी कर चुका है। लेकिन हर बार उसे रोक लिया गया था। इस बार परिवार ने खाली धमकी समझकर उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें