Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP DGP's instructions regarding Chhath festival, there will be tight security at the ghats

छठ पर्व को लेकर यूपी डीजीपी के निर्देश, घाटों पर कड़ी होगी सुरक्षा, सादे कपड़ों में रहेंगी महिला सिपाही

छठ पर्व को लेकर यूपी डीजीपी ने कई कड़े निर्देश दिए हैं। प्रमुख घाटों, पूजा स्थलों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी सादे कपड़ों में लगाने को कहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के डीजीपी ने छठ पर्व के मद्देनजर प्रमुख घाटों, पूजा स्थलों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी सादे कपड़ों में लगाने को कहा है। इस त्योहार में महिलाएं काफी संख्या में होती हैं। घाटों पर गोताखोरों की डयूटी जरूर लगाने को कहा गया है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पांच नवम्बर से शुरू हो रहे छठ पर्व पर महिलाएं और बच्चे काफी संख्या में होते हैं। इस लिहाज से महिलाओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने की बात कही है। भीड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड भी रहे। डीजीपी ने कहा कि अक्सर प्रमुख घाटों पर लोग पटाखे भी छुड़ाते हैं। इसको देखते हुए इन घाटों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जरूर कराई जाए।

डीजीपी ने मातहतों को रेलवे व बस स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है। छठ पर इन दोनों स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है। इस मामले में पहले से ही कार्य योजना तैयार कर लेने को कहा है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करने को भी कहा गया है। एलआईयू को भी अलर्ट कर दिया गया है।

डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पूरी नजर रखी जाए। किसी भी तरह की आपत्तिजनक व झूठी पोस्ट को तुरन्त हटवाया जाए। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें