Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP DGP Prashant Kumar has ordered not allow any new tradition procession taken out for Barawafat and Vishwakarma Puja

जुलूस में किसी को नहीं मिलेगी नई परम्परा की अनुमति, बारावफात और विश्वकर्मा पूजा को लेकर डीजीपी के सख्त निर्देश

  • यूपी में बारावफात और विश्वकर्मा पूजा को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि जुलूस में किसी को भी नई परंपरा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाताFri, 13 Sep 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में बारावफात और विश्वकर्मा पूजा के मौके पर जुलूस निकालने के दौरान किसी नई परम्परा की शुरुआत नहीं करने दी जाएगी। साथ ही किसी नए स्थान से जुलूस नहीं निकालने दिया जाए। जिन स्थानों पर किसी तरह का विवाद सामने आया हो, वहां पुलिस व राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारी पड़ताल कर विवाद को खत्म करने की कार्रवाई करें। डीजीपी प्रशांत कुमार ने दोनों पर्व पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह निर्देश शुक्रवार को जिलों के कप्तान व सभी जोन व रेंज के आईजी व डीआईजी को दिए। डीजीपी ने कहाकि हर थाने पर बनाए गए त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर लिया जाए। साथ ही रजिस्टर नम्बर आठ में उनका पूरा ब्योरा लिख लिया जाए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटी की बैठक करने के साथ ही धर्म गुरुओं के साथ भी पुलिस अधिकारी संवाद कर लें।

जुलूस की वीडियोग्राफी जरूर कराई जाए

डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों से कहाकि शोभा यात्रा व जुलूस निकलने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाए। सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी कराई जाए। जुलूस व शोभा यात्रा में जुटने वाली भीड़ का पता कर के उसके हिसाब से पुलिस व्यवस्था की जाए। साथ ही जुलूस के आगे-पीछे राजपत्रित अफसरों की डयूटी जरूर लगाई जाए।

छोटी घटना को भी गम्भीरता से लें

डीजीपी ने कहा कि सभी थानेदारों व डिप्टी एसपी को नसीहत दी कि छोटी से छोटी घटना की सूचना को भी गंभीरता से लें। ऐसी घटनाओं पर भी पुलिस त्वरित कार्रवाई करें ताकि ये घटना बड़ा रूप न ले सकें। अपने क्षेत्र के बस व रेलवे स्टेशनों की चेकिंग कराई जाए। यह भी देखा जाए कि ट्रैफिक व्यवस्था न बाधित हो। सादे कपड़ों में भी पुलिस की डयूटी लगाई जाए। एलआईयू को भी सर्तक कर दिया जाए।

सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग जरूरी

डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया की 24 घंटे मानीटरिंग की जाए। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिये कई बड़ी घटनाओं की पूर्व सूचनाएं मिल गईं, जिससे पुलिस को काफी मदद मिली। इसको देखते हुए सोशल मीडिया की निगरानी बहुत जरूरी हो जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें