Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Deputy CM Brajesh Pathak Suspended Shravasti CMO action against many other Doctors

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन; श्रावस्ती सीएमओ निलंबित, कई के खिलाफ जांच के आदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि सुल्तानपुर के सीएमओ तथा पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है। पीलीभीत व अमेठी के दो चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय प्रताप सिंह द्वारा अवैध निजी अस्पतालों पर निर्देशों के बाद भी प्रभावी अंकुश नहीं लगाया गया।

टेंडरों में अनियमितता किए जाने, बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोपों के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इस संबंध में शासन द्वारा डीएम व सीडीओ श्रावस्ती को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:तुम्हारे लिए खुद को हजार बार कर सकता हूं कुर्बान, अतुल का बेटे को भावुक संदेश

सरकार-अफसरों के खिलाफ टिप्पणी करने वाला निलंबित
फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सक का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सरकार, शासन व प्रशासन के आला अफसरों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। समय से शासन को इस प्रकरण की जानकारी न देने पर डिप्टी सीएम द्वारा फतेहपुर के सीएमओ का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डा. गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिमाह पैसे दिए जाने के आरोप में भी उक्त चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सुल्तानपुर के सीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश
डिप्टी सीएम ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी चौधरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं एवं भष्टाचार की शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात दन्त शल्यक डा. प्रतिष्ठा सिंह एवं गौरीगंज (अमेठी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा. संदीप कुमार द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

30 नियमित, 12 आउटसोर्स पद सृजित
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में निर्मित 50 शैय्या मैटर्निटी विंग की स्थापना एवं क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों के नौ एवं पैरामेडिकल व अन्य श्रेणी के 21 पदों सहित 30 नियमित पदों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा आउटसोर्स के आधार पर 12 पद सृजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस विंग से स्थानीय व आसपास के मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें