Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Deoria SP Sankalp Sharma Video Bharat Bandh Climbed Divider ran to stop protestor forcing to close showroom

Video: सिंघम अवतार में देवरिया एसपी डंडा लेकर डिवाइडर कूदे, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लगाई दौड़

यूपी के देवरिया के एसपी सकंल्प शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सिंघम अवतार में डंडा लेकर डिवाइडर कूदे, और भारत बंद के दौरान जबरन शोरूम बंद करवा रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दौड़ लगाते दिखे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 22 Aug 2024 04:39 AM
share Share

आरक्षण के समर्थन में बसपा के भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारी कर लिया था। इसके लिए देवरिया एसपी ने मंगलवार को बैठक कर अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश दिया था। आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने शहर के चारों तरफ किलाबंदी कर दी थी। बाहर से शहर में आने वाले वाहनों को जांच-पड़ताल के बाद ही आने दिया गया। यहां तक की खुद एसपी भी सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के बीच उतरकर सुरक्षा का मौर्चा संभालते दिखे।

शहर के पुरवा चौराहा, रुद्रपुर मोड़, कसया रोड पर वाहनों को रोका गया था। वहां वाहनों की कतार लग गई थी। एम्बुलेंस और जरुरी वाहनों को जाने दिया जा रहा था। इसके बाद डीएम आवास, कचहरी चौराहे के समीप, रोडवेज तिराहे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। एसपी संकल्प शर्मा ने भारत बंद को देखते हुए स्वंय कमान संभाल ली थी।

डिवाईडर फांद कर पहुंचे एसपी
भटवलिया चौराहे के समीप आंदोलनकारी एक शो रूम को जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश कर रहे थे। यह देख रुद्रपुर मोड़ की तरफ से आ रहे एसपी संकल्प शर्मा गाड़ी रोक उतरे और डिवाईडर को फांद कर आंदोलनकारियों के पास पहुंचे और उन्हें सख्त चेतावनी दी एसपी का तेवर देख आंदोलनकारी वहां से खिसक लिए।

हाथ में डंडा लिए एसपी संकल्प शर्मा सड़क पर दौड़ते दिखे। इतना ही नहीं वो इस दौरान अपने साथ चलने वाले अन्य पुलिस वालों को भी निर्देश देते रहे। खुद फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर फांदकर दौड़े और निर्देश देते हुए अन्य पुलिस वालों को एक्शन लेने की जानकारी देते रहे।

शहर में रहे जाम जैसे हालात
बसपा के आंदोलन के चलते परा शहर घंटों जाम से परेशान रहा। लोग जाम से निकलने के लिए मोहल्लों की सड़क को पकड़े। वहां भी जाम की स्थिति हो गई। जाम में फंसे लोग इसके बारे में जानकारीकरनेलगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें